आदित्य पंचोली पर जब लगे थे रेप और यौन शोषण के आरोप, पत्नी जरीना वहाब ने की थी तारीफ

हाल ही में जरीना वहाब ने अपने पति आदित्य पंचोली के साथ अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की है. दोनों की शादी को लगभग चार दशक से ज्यादा का टाइम हो गया है. शादी के बाद इनके पति के कई एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर थे.

हाल ही में जरीना वहाब ने अपने पति आदित्य पंचोली के साथ अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की है. दोनों की शादी को लगभग चार दशक से ज्यादा का टाइम हो गया है. शादी के बाद इनके पति के कई एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर थे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Zarina Wahab Aditya Pancholi

जरीना वहाब- आदित्य पंचोली

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब ने आदित्य पंचोली से शादी की था. दोनों के दो बच्चे भी है. दोनों की शादी 1986 में हुई थी. उनकी शादी को 30 साल से भी ज्यादा टाइम हो गया है. एक्ट्रेस से शादी के बाद भी आदित्य का कई एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ा था. दोनों की शादी को लगभग चार दशक से ज्यादा हो गया है. दोनों ने अपनी शादी के 15 दिन बाद ही शादी कर ली थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने पति के अफेयर के बारे में बात की है.

Advertisment

अफेयर के लिए थी तैयार

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि' उनको हमेशा से ही अपने पति के अफेयर के बारे में पता था, लेकिन मैंने कभी उनसे सवाल नहीं किया.  मुझे सिर्फ इस बात की परवाह थी कि जब वो घर पर रहता था तो वो मेरे साथ कैसा बर्ताव करता था.' उन्होंने आगे बताया कि मैंने उनसे सवाल पूछना नजरअंदाज कर दिया क्योंकि इससे वो निडर हो जाता. मैं उनके अफेयर के लिए पूरी तरह से तैयार थी.'

रेप का लगा आरोप

आदित्य पंचोली का नाम 1993 में कबीर बेदी की बेटी पूजा के साथ भी जुड़ा था. लेकिन जब पूजा की नौकरानी ने आदित्य पर रेप का आरोप लगाया तो पूजा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी और उनका रिश्ता वहीं खत्म हो गया. इसके अलावा भी उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. 

पति की तारीफ

इन आरोपों को लेकर जरीना वहाब ने कहा- 'वो कभी भी अपमानजनक पति नहीं रहे हैं. वो बहुत प्यारे है. उल्टा मैं मार दूं उसे. लेकिन, वो बहुत प्यारे हैं. उनकी गर्लफ्रेंड्स ने उन पर इन बातों का आरोप लगाया क्योंकि उन्हें वो नहीं मिला जो वे चाहते थे. जरीना ने बताया - 'वो एक बेहतरीन पति और पिता है. उन्होंने मुझे कभी कुछ करने से नहीं रोका. चाहे फिल्म हो, कहीं जाना हो, उन्होंने कभी नहीं रोका.'

15 से 20 दिनों में हुई शादी 

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया उनकी और उनके पति की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी. वह एक अच्छा दिखने वाला लड़का था, मुझसे उम्र में छोटा. आप यकीन नहीं करेंगे, हमारी शादी 15-20 दिन में ही हो गयी थी. मेरी किस्मत में अपने पति से मिलना लिखा था, क्योंकि मैं फिल्म करना ही नहीं चाहती थी. उन्होंने कहा, "जब मेरी उससे शादी हुई, तो सभी ने कहा, 'वह बहुत सुंदर है, वह बहुत छोटा है, यह पांच महीने से ज्यादा नहीं टिकेगा.' लेकिन अब 36 साल हो गए हैं. चारों ओर देखो, मेरे घर में बहुत सारे मंदिर हैं. मैं नमाज पढ़ता हूं. हम अपने घर में धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करते, कोई मतभेद नहीं है, हमारे पास वह सब कुछ है जो हमें चाहिए... यहां तक ​​कि मेरे ससुराल वाले भी बहुत अच्छे हैं.”

निकाह के बारे में बताया 

जरीना ने कहा कि उनका एक निकाह समारोह था और जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इस्लाम अपना लिया है, तो उन्होंने कहा, "उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया, लेकिन जैसा कि मुसलमानों के साथ होता है, उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा, इसलिए उन्होंने ऐसा किया."  उन्होंने अपनी बेटी का नाम सना एक पाकिस्तानी शो में इस नाम के किरदार को देखने के बाद रखा था और उन्होंने अपने बेटे का नाम सूरज रखा क्योंकि उनकी एक फिल्म में आदित्य के किरदार को इसी नाम से बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: राही और माही में से किसे छुनेगी अनुपमा, तोषू को सुनाएगी राही

 

 

Zarina wahab Aditya Pancholi aditya pancholi controversy rape case in Aditya Pancholi actor producer Aditya Pancholi
      
Advertisment