/newsnation/media/media_files/2024/11/27/6OffMZP6LhQ0AXvAcXYr.jpg)
Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा खुशी-खुशी राही को अपनी रसोई दे देती है. अब तक आपने देखा कि प्रेम राही से मन ही मन प्यार कर बैठता है. वह उसकी तारीफ करते हुए कहता है कि अनु और उसके बिजनेस के लिए वह जो कुछ भी कर रही है, वो काबिले तारीफ है.
माही खुद को अकेला महसूस करेगी
माही खुद को अकेला महसूस करती है और राही पर उसे प्रेम से दूर रखने का आरोप लगाती है. इधर अनुपमा अपनी बेटी की ड्रेस ठीक करने की कोशिश करती है, लेकिन लीला कहती है कि वह बिना मतलब के काम कर रही है, उसे जल्द ही राही को द्वारका भेज देना चाहिए.
राही लेगी अनुपमा की साइड
शो में आप देखेंगे कि राही अनुपमा की साइड लेती है और उसे अपनी मां बताती है. जिसके बाद अनुपमा काफी ज्यादा खुश हो जाती है. अपकमिंग शो में आप देखेंगे कि माही अनुपमा को बताती है कि उसे एक शादी के लिए केटरिंग का ऑफर मिला और उसने टेंडर सबमिट भी कर दिया है.
ये भी पढ़ें -2 महीने के अंदर ही दूसरी बार अदिती राव हैदरी ने रचाई शादी, इस बार सुर्ख लाल जोडे़ में बनीं सिद्धार्थ की दुल्हन
राही बोलेगी अनुपमा को मां
यह बात सुनकर राही गुस्सा हो जाती है और ऐसा फैसला लेने पर सवाल उठाती है. गुस्से में माही कहती है कि अनु की रसोई उसकी भी है. अनुपमा बीच में आएगी है और दोनों को शांत करवाने की कोशिश करेगी. हालांकि राही ने क्लियर कर दिया कि उसकी मां को किसी की जरूरत नहीं है. वह खुद काम कर सकती है.
ये भी पढ़ें -'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा जाएगी किसी और मर्द के पास, अभिर और अरमान की होगी लड़ाई