2 महीने के अंदर ही दूसरी बार अदिती राव हैदरी ने रचाई शादी, इस बार सुर्ख लाल जोडे़ में बनीं सिद्धार्थ की दुल्हन

Aditi Rao Hydari Wedding:अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने पहली शादी के 2 महीने बाद दूसरी शादी की है. इस बार उनकी शादी का अंदाज शाही अंदाज में था. सोशल मीडिया पर कपल की फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

Aditi Rao Hydari Wedding:अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने पहली शादी के 2 महीने बाद दूसरी शादी की है. इस बार उनकी शादी का अंदाज शाही अंदाज में था. सोशल मीडिया पर कपल की फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अदिती राव हैदरी

अदिती राव हैदरी-सिद्धार्थ

बॉलीवुड के पावर कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने एक बार फिर एक दूसरे के साथ शादी की है. दोनों ने 16 सितंबर को 400 साल पुराने मंदिर में शादी की थी. दोनों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कपल ने राजस्थान के अलीला फोर्ट बिशनगढ़ में रॉयल वेडिंग की है. 

Advertisment

लाल लहंगे में नजर आई अदिति

दोनों की फोटो में फैमिली का कोई भी सदस्य नजर नहीं आ रहा है. एक्ट्रेस लाल रंग के लहंगे में काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को हैवी ज्वेलरी से कंप्लीट किया है. उन्होंने माथा पट्टी, नथ पहनी थी. वहीं सिद्धार्थ की बात करे तो उन्होंने क्रीम कलर की शेरवानी और मोतियों वाली माला पहनी हुई हैं. 

फैंस ने दी बधाई

कपल ने अपना ये फोटोशूट खेतों के बीच कंप्लीट किया है. वहीं दोनों की ये फोटो पुरानी है या नहीं इस बारे में अभी तक दोनों ने कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं फैंस ने दोनों को दोबारा बधाई देनी शुरु कर दी है. 

वरमाला पहने नजर आए कपल

फोटो में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई है. दोनों का ये ड्रीमी वेडिंग लुक है. कपल काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. फैंस उनकी फोटो पर काफी कमेंट कर रहे हैं. फैंस कपल को मेड फॉर इच अदर कह रहे हैं. फोटो में सिद्धार्थ अदिती को कॉम्पलिमेंट करते दिख रहे हैं.  

मार्च में की थी सगाई

अदिति-सिद्धार्थ ने इसी साल मार्च में सगाई की है. फिर सितंबर में शादी के बंधन में बंधे थे. अब दूसरी बार सिद्धार्थ की दुल्हन बन गई हैं. दोनों की यह दूसरी ही शादी है. पहला रिश्ता लंबा नहीं चल पाया था, जिसके बाद अलग हो गए थे. साल 2021 से साथ थे, साल 2024 में शादी की.

ये भी पढ़ें- 'बेटी की इज्जत...', सारा अली खान के लिए बूढ़े आदमी ने दिखाया ऐसा प्यार, वीडियो देख फैंस करने लगे इस तरह की बातें

ये भी पढ़ें- दुखद: मशहूर डायरेक्टर के 18 साल के बेटे की हुई दर्दनाक मौत, कार हादसे में गवाई जान

Aditi Rao Hydari siddharth aditi rao hydari relationship Aditi Rao Hydari marriage aditi rao hydari photos
      
Advertisment