'बेटियों का सम्मान है जरूरी', सारा अली खान के लिए बूढ़े आदमी ने दिखाया ऐसा प्यार, वीडियो देख फैंस करने लगे इस तरह की बातें

Sara Ali khan viral video: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सारा अली खान के लिए एक बूढ़ा आदमी कुछ ऐसा करता है, जिसे देख वहां मौजूद पैप्स के साथ-साथ खुद सारा अली खान भी दंग रह जाती हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-27-Nov-2024-02-18-PM-5358

Sara Ali khan viral video: सारा अली खान बॉलीवुड की चुलबुली और बिंदास एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह जहां भी जाती हैं, वहां फैंस और पैरराजी दोनों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. सारा अक्सर कही न कही स्पाॅट होती हैं और मीडिया के कैमरे में कैद हो जाती हैं. इस दौरान के उनके वीडियोज और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. इसी बीच अब हाल ही में सारा को एक बार फिर पैप्स ने अपने कैमरों में कैद किया, जिसकी कुछ झलकियां इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हाालंकि इस दौरान सारा से ज्यादा एक बुजुर्ग आदमी ने लोगों का ध्यान खींचा. 

Advertisment

सारा के लिए बूढ़े आदमी ने दिखाया प्यार

दरअसल, सामने आए वीडियो में सारा मुंबई में एक सैलून के बाहर दिख रही हैं और सभी पैपराजी एक्ट्रेस का वीडियो बना रहे हैं. हालांकि तभी एक बूढ़ा आदमी बीच में आकर कुछ ऐसा कर देता है, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान और पैपराजी के बीच एक बूढ़ा अंकल आ जाता है और वह सभी पैपराजियों का भगाने लगता है और उनके फोन और कैमरे छीनने लगता है. इतना ही नहीं, वह सारा के पास तक चला जाता है, जिस वजह से एक सेकंड के लिए एक्ट्रेस भी दंग रह जाती हैं. हालांकि फिर सारा हंसने लगती हैं और अंदर चली जाती हैं.  

फैंस के कमेंट

अब सारा अली खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें फैंस इस बूढ़े अंकल की हरकत को देख उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अंकल को सैल्यूट है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'उन्हें पता है एक बेटी की इज्जत क्या होती है.' एक यूजर ने लिखा है- 'क्योंकि उनकी बेटियां हैं और वह जानते हैं कि बेटियों का सम्मान हर हाल में कहीं ज्यादा जरूरी है.' वहीं एक ने लिखा है- 'क्या बात है.. मैं रोने लगा.' 

सारा अली खान का वर्क फ्रंट

बता दें कि सारा अली खान आखिरी बार 'मर्डर मुबारक' और 'ए वतन मेरे वतन' में नजर आई थीं.  सारा की ये दोनों फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई थीं. वहीं. अब सारा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो' में नजर आएंगी, जिसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है.  

ये भी पढ़ें- दुखद: मशहूर डायरेक्टर के 18 साल के बेटे की हुई दर्दनाक मौत, कार हादसे में गवाई जान

latest-news Sara Ali Khan Entertainment News in Hindi Bollywood News Viral Video
      
Advertisment