दुखद: मशहूर डायरेक्टर के 18 साल के बेटे की हुई दर्दनाक मौत, कार हादसे में गवाई जान

Famous director 18 year old son death: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि एक मशहूर डायरेक्टर के जवान बेटे की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब उनका बेटा दोस्तों के साथ घर से कहीं जा रहा था. इसी बीच उनके बेटे की कार हादसे का शिकार हो गई और उनकी जान चली गई.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-27T133455.493

मशहूर डायरेक्टर के बेटे की हुई दर्दनाक मौत

Famous director 18 year old son death: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि एक मशहूर डायरेक्टर के जवान बेटे की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब उनका 18 साल का बेटा अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने जा रहा था लेकिन परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि बेटा फिर कभी लौटकर ही नहीं आएगा. रास्ते में  डायरेक्टर के बेटे की कार हादसे का शिकार हो गई और उनकी जान चली गई.

Advertisment

डिवाइडर से टकराई कार

दरअसल, ये हादसा 'सन ऑफ सरदार' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर अश्विनी धीर के बेटे जलज धीर के साथ हुआ है. जलज अपने तीन दोस्त साहिल, सार्थ और जेडन के साथ ड्राइव पर निकले थे. साहिल उस वक्त गाड़ी चला रहे थे. वह शराब के नशे में धुत्त था और वह लगभग 120-150 KM. प्रति घंटे की रफ़्तार से कार चला रहा था, इसी दौरान वह कार से अपना कंट्रोल खो बैठा और कार ब्रिज के बीच डिवाइडर से जा टकराई. 

4 दोस्तों में दो की गई जान

इस एक्सीडेंट में साहिल और जेडन की जान तो बच गई है लेकिन जलज और सार्थ अब इस दुनिया में नहीं है. दोनों गाड़ी के पिछली सीट पर बैठे थे. उन्हें गंभीर चोटें आई थी. जब तक वह हॉस्पिटल पहुंचे उनकी जान जा चुकी थी. वहीं इस मामले में अब बताया जा रहा है कि पुलिस ने मोटल व्हीकल एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अश्विनी धीर के बारे में 

बता दें कि अश्विनी धीर टीवी से लेकर हिंदी सिनेमा में काम कर चुके हैं. उन्होंने 'अतिथि तुम कब जाओगे' से लेकर 'न ऑफ सरदार' जैसी कई हिट फिल्में बनाई है. उन्होंने साल 2017 में 'गेस्ट इन लंदन' का भी डायरेक्टशन किया था. इतना ही नहीं, अश्विनी धीर ने 'लापतागंज', 'चिड़िया घर' 'नीली छरी वाले' से लेकर कई सुपरहिट सीरियल को भी प्रोड्यूस किया है. फिलहाल बेटे के निधन से अश्विनी धीर के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 

ये भी पढे़ं- दुल्हन लुक में गजब दिखीं 60-70 के दशक की ये एक्ट्रेसेज, चेहरे का नूर देख कहेंगे जैसे चांद जमीं पर उतर आया

Ashwni Dhir latest-news Car Accident Entertainment News in Hindi Ashwni Dhir son death Son Of Sardaar director Ashwni Dhir Son
      
Advertisment