दुल्हन लुक में गजब दिखीं 60-70 के दशक की ये एक्ट्रेसेज, चेहरे का नूर देख कहेंगे जैसे चांद जमीं पर उतर आया

60-70s Bollywood actresses Bridal look: बॉलीवुड एक्ट्रेसेज जब दुल्हन बनती हैं तो उनकी तस्वीरें झट से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती है. इस दौरान लोग दुल्हन के लुक्स की तारीफ करते नहीं थकते. लेकिन क्या आप जानते है कि 60 से 70 के दशक की ऐक्ट्रेसेज भी जब दुल्हन बनी थीं तो अपनी खूबसूरती से हर किसी को चौंका दिया था.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-27-Nov-2024-01-00-PM-208

देखें 60-70 के दशक की एक्ट्रेसेज का ब्राइडल लुक

60-70s Bollywood actresses Bridal look: बॉलीवुड में जब भी किसी एक्ट्रेस की शादी होती है, तो उनके ब्राइडल लुक की चर्चा होने लगती है. अनुष्का शर्मा से लेकर कटरीना फैक, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसी तमाम एक्ट्रेसेज ने अपनी ब्राइडल लुक से लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं 60 से 70 दशक की अभिनेत्रियां अपनी शादी के दिन किस कदर खूबसूरत लग रही थी. चलिए आपको दिखाते हैं गुजरे जमाने की कुछ अभिनेत्रियों की झलक जब वह अपनी शादी के दिन दुल्हन बनी, और खूबसूरती से हर किसी का मन मोह लिया.

Advertisment

शर्मिला टैगोर

New Project - 2024-11-27T125724.846

एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं. ऐसे में दब शर्मीला-मंसूर अली खान पटौदी की दुल्हन बनीं तो उन्हें देख ऐसा लगा मानो जैसे कि चांद जमीन पर उतर आया है. उनकी यह ब्लैक एंड वाइट तस्वीर काफी कुछ बयां करती है .शर्मिला के चेहरे पर खिलखिलाती मुस्कान उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है.

जया बच्चन

New Project - 2024-11-27T125631.589

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी के चर्चे भी काफी मशहूर है. खबरों की मानें तो उनकी पहली मुलाकात फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर हुई थी. जब सेट पर अमिताभ ने जया को देखा तो देखते ही रह गए. वह पहली नजर में ही उनसे प्यार कर बैठे थे. अमिताभ और जया की शादी की तस्वीरों में आप देख सकते हैं जया उस वक्त भी बेहद खूबसूरत थी. इस तस्वीर में दुल्हन बनी जया के चेहरे पर काफी मासूमियत नजर आ रही है.

हेमा मालिनी 

New Project - 2024-11-27T125613.392

भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को आइकॉनिक माना जाता है. हालांकि हेमा और धर्मेंद्र ने काफी सादगी के साथ 2 मई 1980 को घर पर अयंगर रीति-रिवाज़ से गुपचुप शादी की थी. इस दौरान हेमा काफी सिंपल लुक में नजर आई थीं. हेमा मालिनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद है जिसमें वह धर्मेंद्र को वरमाला पहनाते हुए नजर आ रही है. 

डिंपल कपाड़िया

New Project - 2024-11-27T125805.196

डिंपल कपाड़िया अपने जमाने की बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं, जिन्होंने दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना से शादी की थी. डिंपल अपनी शादी के दिन भी बेहद खूबसूरत लग रही थी. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लाल साड़ी में डिंपल कितनी हसीन और खबूसूरत दिख रही हैं. 

नीतू कपूर

New Project - 2024-11-27T125840.645

70 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस नीतू कपूर साल 1980 में ऋषि कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं और इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट जोड़ियों में से एक थी. वहीं जब नीतू कपूर दुल्हन बनी थी तो हर कोई उन्हें बस देखता ही रह गया था.

साधना 

New Project - 2024-11-27T125913.533

बॉलीवुड एक्ट्रेस साधना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जो 60 के दशक की एक बेहद ही खुबसूरत और मशहूर अदाकारा थीं. साधना साल 1966 में फिल्म डायरेक्टर आर के नैय्यर के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. साधना का दुल्हन लुक भी देखने लायक था.

ये भी पढ़ें- 'सच बोलने की सजा दी गई...'. रुपाली गांगुली के कानूनी नोटिस को लेकर अब सौतेली बेटी ने कह डाली इतनी बड़ी बात

latest-news sharmila tagore Entertainment News in Hindi 60s 70s Bollywood Actresses Actresses in Bride look Neetu Kapoor Bridal Look Hema Malini Bridal look Jaya bachchan Bridal Look Bridal Look Of actresses Bollywood News
      
Advertisment