गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई अब ना सिर्फ बॉलीवुड तक सिमीत रह गया है. बल्कि वह अब पंजाब की गलियों में भी फैलने लगा है. लॉरेंस बिश्वोई सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में गुजरात की साबरमती जेल में कैद है. हाल ही में मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में एक नाइटक्लब के बाहर सुबह-सुबह दो धमाके हुए थे. जिसकी जिम्मेदारी अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट में ली है. उन्होंने कहा कि रैपर बादशाह के रेस्टोरेंट और बार को निशाना बनाया गया था. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच जारी है.
मंगवार को हुआ था विस्फोट
मंगलवार को चंडीगढ़ में दो नाइट क्लबों के बाहर विस्फोट हुए थे. 26 नवंबर की सुबह करीब 2.30 से 2.45 बजे के बीच सेक्टर 26 में डि'ओरा रेस्टोरेंट और सेविले बार एंड लाउंज के बाहर दो कम तीव्रता वाले विस्फोट हुए थे. दोनों जगह के बीच लगभग 20 मीटर का फासला है. एक बाइक पर सवार दो लोगों ने विस्फोट करवाएं.
पोस्ट में ली जिम्मेदारी
यह विस्फोट इतना था कि खिड़कियों के शीशे भी टूट गए और इमारतों को भी नुकसान हुआ था. इसके अलावा पास के एक क्लब को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं इस विस्फोट के बाद बिश्नोई के करीब गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उसने और रोहित गोदारा ने इस ब्लास्ट को करवाया है.
रंगदारी के लिए किया था कॉल
पोस्ट में कहा गया कि बादशाह को रंगदारी के लिए कॉल किया गया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. उसके कान खोलने के लिए ये धमाके करवाए गए हैं. इस पोस्ट में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा लेते हैं.
2023 मे की थी सिद्धू की हत्या
लॉरेंस के सूटरों ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मई 2023 में हत्या करवा दी थी. मूसेवाला को कई गोलियां मारी गई थीं. इस हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने के बाद बिश्नोई ने मूसेवाला से दुश्मनी की बात स्वीकार की थी लेकिन हत्या करवाने के आरोप से इनकार किया था. उसने कहा था कि इस हत्याकांड को गोल्डी बराड़ ने अंजाम दिलवाया.
ये भी पढ़ें - 2 महीने के अंदर ही दूसरी बार अदिती राव हैदरी ने रचाई शादी, इस बार सुर्ख लाल जोडे़ में बनीं सिद्धार्थ की दुल्हन