Thamma X Review: क्या 'वैम्पायर' बन लोगों को डराने में कामयाब हुए आयुष्मान-रश्मिका? पढ़ें फिल्म देखने वालों का रिव्यू

Thamma X Review: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'थामा' देखने वालों का रिएक्शन सामने आने लगा है, चलिए जानते हैं, लोगों का कैसी लगी फिल्म.

Thamma X Review: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'थामा' देखने वालों का रिएक्शन सामने आने लगा है, चलिए जानते हैं, लोगों का कैसी लगी फिल्म.

author-image
Sezal Thakur
New Update
THAMMA

THAMMA Photograph: (@MADDOCK)

Thamma X Review: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म 'थामा' सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. ये मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइज की पांचवी फिल्म है. जब से फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, तब से ही फैंस इसका इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. अब फिल्म देखने वाले लोगों का सोशल मीडिया पर रिएक्शन आना शुरू हो गया है. चलिए जानते हैं, लोगों का कैसी लगी थामा.

Advertisment

लोगों को कैसी लग रही फिल्म? 

फिल्म थामा रिलीज होने के साथ ही एक्स पर छा गई है. फिल्म देखने के बाद लोगों ने अपना रिव्यू देना शुरू कर दिया है और ज्यादातर लोगों को फिल्म पसंद आई हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा- 'मुझे फिल्म काफी पसंद आई कैमियो देखने के लिए तैयार रहे.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'दिवाली पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने धमाल मचा दिया है.' दूसरे यूजर ने फिल्म को 4 स्टार देते हुए लिखा- 'थामा मॉन्स्ट्रस, मुख्य बात है - कहानी. पहला भाग धीमा जरूर है, लेकिन गहराई से जुड़ा हुआ है और आपको दादी की कहानी के दिनों में वापस ले जाएगा. लेकिन खुद को तैयार रखें. दूसरा भाग रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्विस्ट, अप्रत्याशित मोड़ और एक जबरदस्त कैमियो एक्शन एंट्री से भरपूर है.'

कैसी लगी कलाकारों की एक्टिंग?

एक तरफ जहां फैंस को थामा की कहानी बेहद पसंद आ रही है. वहीं दूसरी ओर  'वैम्पायर' बन आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीत लिया है. एक यूजर ने लिखा- 'आयुष्मान खुराना अपनी पूरी फ़ॉर्म में हैं, हंसी और रोमांच का ऐसा तड़का लगा रहे हैं जैसा सिर्फ वही लगा सकते हैं. कॉमेडी ज़बरदस्त है, और डरावने दृश्य भी लाजवाब हैं. रश्मिका मंदाना ने भी अपनी खूबसूरती और रहस्यमयी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'हर एक किरदार का अभिनय बेहतरीन था. पूरी स्टार कास्ट वाकई कमाल की है,आयुष्मान-रश्मिका ने बेबाक और दमदार भूमिकाएं निभाई हैं. यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें हर कलाकार अपना सर्वश्रेष्ठ देता है.'

ये भी पढ़ें- सीढ़ियां चढ़ने से लेकर ट्रैम्पोलिन पर जंप करने तक, 85 की उम्र में खुद को ऐसे फिट रख रहीं हेलेन

ये भी पढ़ें- Diwali 2025: शाहरुख ने सादगी से मनाई दिवाली, तो NGO में बच्चों के बीच पहुंची समांथा, देखें अन्य सेलेब्स ने कैसे किया सेलिब्रेट

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Rashmika Mandanna actor ayushmann khurrana Thamma X Review Thamma
Advertisment