/newsnation/media/media_files/2025/10/21/diwali-celebration-2025-10-21-09-30-18.jpg)
Samantha-Shahrukh Khan Post Photograph: (Samantha-Shahrukh Instagram)
Diwali 2025: देशभर में 20 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. आम लोग से लेकर फिल्मी सितारों ने इस दिन को अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. जहां, बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इस साल दिवाली पर ग्रैंड पार्टी नहीं की तो हीं, समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने इस बार इसे NGO में सेलिब्रेट किया है. ऐसे में जानते हैं, बाकि अन्य सितारों ने कैसे दिवाली का जश्न मनाया.
किंग खान ने सादगी से मनाई दिवाली
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इस बार ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि अपने परिवार के साथ सादगी से दिवाली मनाई. एक्टर ने पूजा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी पत्नी गौरी नजर आ रही हैं. हालांकि तस्वीर में गौरी का चेहरा नहीं दिख रहा है, वहीं माता रानी की मूर्ति नजर आ रही है. इसके साथ किंग खान ने कैप्शन में लिखा- 'सभी को दिवाली की शुभकामनाएं! देवी लक्ष्मी जी आपको समृद्धि और खुशियां प्रदान करें. सभी के लिए प्रेम, प्रकाश और शांति की कामना करता हूं.'
NGO में बच्चों के बीच पहुंची समांथा
वहीं, साउथ से लेकर बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने इस साल दिवाली कुछ खास अंदाज में मनाई. एक्ट्रेस दीवाली के खास मौके पर NGO पहुंची, जहां उन्होंने बच्चों के बीच इस दिन को सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद बच्चों के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है.
कंगना के घर में दिवाली की रौनक
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी दिवाली बड़ी धूमधाम से मनाई. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने घर की रौनक दिखाई है, जो बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. साथ ही एक्ट्रेस का दिवाली वाला साड़ी लुक भी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
अनन्या पांडे ने परिवार संग किया सेलिब्रेट
अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने भी अपने पूरे परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट की. एक्ट्रेस ने अपने पिता चंकी पांडे और मां के साथ फोटोज शेयर की है. एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ दिवाली को सेलिब्रेट किया है. हालांकि इस साल एक्टर मुंबई में नहीं, बल्कि लंदन में दिवाली का जश्न मनाते दिखें.
ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी को अपनाने के लिए धर्मेंद्र ने बदला था धर्म? मेहर में दी थी इतनी रकम
ये भी पढ़ें- मौत से चंद घंटे पहले एक्टर असरानी ने किया था ये आखिरी पोस्ट, देखकर फैंस हो रहे भावुक