/newsnation/media/media_files/2025/07/16/ravi-teja-2025-07-16-09-02-53.jpg)
South Actor Photograph: (Instagram)
South Actor Father Death: साउथ सिनेमा से एक और दुखी की खबर सामने आई है. दिवंगत एक्टर कोटा श्रीनिवास और एक्ट्रेस बी सरोजा देवी के निधन के बाद एक और एक्टर के घर में मातम छा गया है. तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) के पिता भूपतिराजू राजगोपाल राजू (Bhupatiraju Rajgopal Raju Death) का मंगलवार यानी 15 जुलाई की रात को निधन हो गया था. 90 साल की उम्र में भूपतिराजू ने अंतिम सांस ली.
कैसे हुए एक्टर के पिता की मौत?
Ravi Teja's father, Rajagopal Raju (90) garu, passed away last night💔💔💔. He breathed his last at Ravi Teja's residence in Hyderabad.#RaviTejapic.twitter.com/lAjooEK0ob
— Ravi Gundapu (@Gundapuravi1) July 16, 2025
मिली जानकारी के मुताबिक, रवि तेजा के पिता भूपतिराजू राजगोपाल राजू उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. जिस वजह से उनका निधन हैदराबाद स्थित आवास पर हुआ. उनके निधन की खबर से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. रवि तेजा के पिता एक फार्मासिस्ट थे और वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते थे. उनके परिवार में पत्नी राज्य लक्ष्मी और दो बेटे, रवि तेजा और रघु राजू हैं. भूपतिराजू राजगोपाल राजू का एक और बेटा था, यानि रवि तेजा का एक और भाई था, जिसकी कुछ साल पहले हैदराबाद में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.
चार साल पहले शेयर किया था पोस्ट
रवि तेजा के पिता स्टारडम से दूर रहते थे. एक्टर ने करीब चार साल पहले अपने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर किया की. फादर्स डे विश करते हुए रवि अपने पिता और भाई के साथ नजर आए थे. वहीं, रवि तेजा की बात करें तो फिलहाल वो अपनी अपकमिंग मूवी ‘मास जथारा’ को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर इन दिनों फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे. ये फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी बीच उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. फिलहाल एक्टर के परिवार की ओर से पिता के निधन को लेकर ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- कभी नहीं गई स्कूल, अपने से कम पैसे वाले हीरो से की शादी, बेशुमार दौलत की मालकिन है ये एक्ट्रेस