कभी नहीं गई स्कूल, अपने से कम पैसे वाले हीरो से की शादी, बेशुमार दौलत की मालकिन है ये एक्ट्रेस

Bollywood Actress Birthday: आज हम जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो कभी स्कूल ही नहीं गई. बावजूद इसके वो बेशुमार दौलत की मालकिन हैं.

Bollywood Actress Birthday: आज हम जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो कभी स्कूल ही नहीं गई. बावजूद इसके वो बेशुमार दौलत की मालकिन हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
katrina (1)

Bollywood Actress Photograph: (Instagram)

Bollywood Actress Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स है, जिन्होंने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है. लेकिन अपनी एक्टिंग और टैलेंट के दम पर वे दुनिया भर में कमाल कर रहे हैं. लेकिन आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो तो कभी स्कूल ही नहीं गई. हालांकि फिर भी इस हसीना की गिनती बॉलीवुड की टॉप और रिचेस्ट एक्ट्रेस में होती हैं. इस हसीना ने तो अपने से कम पैसे वाले हीरो से की शादी की है. बावजूद इसके वो बेशुमार दौलत की मालकिन हैं.

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस? 

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं कैटरीना कैफ हैं, जो 16 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन  (Katrina Kaif Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म  हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था. एक्ट्रेस के पिता मोहम्मद कैफ बिजनेसमैन हुआ करते थे और एक्ट्रेस का बचपन करीब 18 देशों में बीता. इसी वजह से कैटरीना कभी स्कूल में दाखिला नहीं ले पाईं. एक्ट्रेस के माता-पिता का तलाक हो गया था, और बाद में एक्ट्रेस ने घर में ही पढ़ाई की. 17 साल की उम्र से कैटरीना ने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी और साल 2003 में वो भारत आ गई थी और  फिल्म 'बूम' से एक्टिंग की शुरुआत की. 

कैटरीना कैफ का करियर

भले ही कैटरीना की डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही. लेकिन कुछ सालों में ही वे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक बन गई. उन्होंने, मैंने प्यार क्यों किया, हमको दिवाना कर गए, नमस्ते लंदन, वेलकम, एक था टाइगर, पार्टनर, जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. कैटरीना ने अपने करियर में शोहरत और दौलत दोनों ही कमाई है.रईसी के मामले में कैटरीना कैफ अपने पति और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से भी काफी आगे हैं. विक्की की नेटवर्थ 41 करोड़ है. कैटरीना अपने पति से पांच गुना ज्यादा अमीर हैं.

कैटरीना कैफ की नेटवर्थ

कैटरीना कैफ बॉलीवुड में सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है और एक फिल्म के लिए करीब 15 से 20 करोड़ रुपए फीस लेती हैं. हालांकि फिल्मों के अलावा भी हसीना कई जगह से तगड़ी तमाई करती हैं. एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी है, और वो एक पोस्ट करने के लिए ब्रांड्स और कंपनियों से करीब 1 करोड़ रुपए लेती हैं. कैटरीना एक एड के लिए करीब 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. कैटरीना की एक कॉस्मेटिक ब्रांड 'के ब्यूटी' भी है, जिससे वो काफी अच्छी कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 224 करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें- Dheeraj Kumar Net Worth: करोड़ों के मालिक थे धीरज कुमार, पत्नी और बेटे के लिए पीछे छोड़ गए इतनी संपत्ति

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Katrina Kaif latest entertainment news Vicky Kaushal latest news in Hindi Katrina Kaif birthday Katrina Kaif Net Worth मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment