Bigg Boss की विनर के साथ कमरे से लेकर खाने तक में होता था भेदभाव, हसीना को हुआ एहसास तो उठाया था ये कदम

Actress Faced Partiality on Shooting Set: टीवी की इस एक्ट्रेस को अपने सीनियर्स स्टार्स के साथ भेदभाव का सामना करना पड़ता था. फिर जब उन्हें इसका एहसास हुआ तो एक्ट्रेस ने क्या किया. चलिए जानते हैं.

Actress Faced Partiality on Shooting Set: टीवी की इस एक्ट्रेस को अपने सीनियर्स स्टार्स के साथ भेदभाव का सामना करना पड़ता था. फिर जब उन्हें इसका एहसास हुआ तो एक्ट्रेस ने क्या किया. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
tejaswi prakash

Image Source- Social Media

Actress Faced Partiality on Shooting Set: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में हर कोई अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता है. किसी का नाम हो जाता है तो कोई पीछे रह जाता है. ऐसे में हर किसी स्टार्स के साथ अलग-अलग तरह का व्यवहार देखने को मिलता है. हम आपको बिग बॉस कि उस विनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अब भले ही एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. लेकिन एक समय ऐसा था, जब हसीना को अपने सीनियर्स स्टार्स के साथ भेदभाव का सामना करना पड़ता था. एक्ट्रेस को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर जब उन्हें इसका एहसास हुआ तो एक्ट्रेस ने क्या किया. चलिए जानते हैं.

Advertisment

कौन हैं ये हसीना?

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने अपने करियर में कई परेशानियों का सामना किया. जब हसीना अपने करियर की शुरुआत की थी तो उनके साथ काफी भेदभाव होता था. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया- 'जब मैं सीनियर एक्टर्स, जो मुझसे ज्यादा फेमस थे, उनके साथ काम करती थी. तो उस समय मेरे साथ अलग व्यवहार किया जाता था, उन्हें रहने के लिए अच्छे कमरे,अच्छी वैनिटी मिलती थी और मुझे नहीं. यहां तक कि उन्हें खाना भी मुझसे अच्छा मिलता था. मैंने अपने करियर की शुरुआत में ऐसी कई चीदें फेस की हैं.'

एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम?

तेजस्वी ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि जब उन्हें इसका एहसास हुआ तो उन्होंने  अपनी कीमत को समझा. एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरे सेकंड शो 'संस्कार- धरोहर अपनों की' के खत्म होने तक मुझे एहसास हुआ कि लोग मुझे ज्यादा देखना चाहते हैं. फिर भी मुझे कम पैसे मिलते हैं.

ऐसे में मैंने  ज्यादा फीस मांगी.किसी से भी कम ट्रीट किए जाने से इनकार किया.' बता दें, तेजस्वी ने टीवी के कई हिट शोज में काम किया है, जिनमें  नागिन 6, सिलसिला बदलते रिश्तों का 2, रिश्ता लिखेंगे हम नया, स्वरागिनी शामिल हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' में देखा गया था, जिसमें वो फर्स्ट रनरअप रहीं.

4 महीने पहले की सीक्रेट वेडिंग, अब हो रहा तलाक? एक्ट्रेस पर 'पति' ने लगाए ये आरोप

क्या सच में युजवेंद्र चहल को RJ महवाश संग देख चिढ़ गईं धनश्री? जानिए Unarchive फोटोज की सच्चाई

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi bigg-boss latest entertainment news latest news in Hindi tejaswi prakash tejaswi prakash photos मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment