/newsnation/media/media_files/2025/03/11/FySrrES2PlOUnPCqzdi0.jpg)
Image Source- Social Media
TV Actress Secretly Married Now Getting Divorce: टीवी सीरियल 'रब से है दुआ', 'ये जादू है जिन्न का' और 'अपोलेना' जैसे टीवी शोज से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस अदिति शर्मा (Aditi Sharma) को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि हसीना ने चार महीने पहले चोरी-छिपे अपने मैनेजर और एक्टर अभिनीत कौशिक (Abhineet Kaushik) से शादी कर ली थी. हसीना ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने की रिक्वेस्ट की थी. वहीं, अब एक्ट्रेस के कथित पति ने कई आरोप लगाए हैं, और कहा है कि हसीना तलाक मांग रही है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
गुपचुप तरीके से की शादी?
अभिनीत कौशिक (Abhineet Kaushik) ने हाल ही में अदिति शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पहले तो अभिनीत ने ये दावा किया है कि उन्होंने अदिती संग पिछले साल नवंबर में शादी की थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, 'हम रिलेशनशिप में थे और ज्यादातर लिव इन में ही रहे. उसके आस-पास के सभी लोग, उसके को-स्टार और हर कोई हमारे बारे में जानता था. वो पिछले डेढ़ साल से शादी के लिए मुझपर दबाव डाल रही थी और मैं उससे कहता था कि मैं शादी के लिए तैयार नहीं हूं. लेकिन बाद में मैं राजी हो गया. फिर हमने नवंबर 2024 में शादी कर ली. उसकी एक शर्त थी कि उसके करियर की वजह से बाहर किसी को पता नहीं चलना चाहिए. उसने रिक्वेस्ट की थी कि ये शादी सीक्रेट रहेगी.'
पूरे रीति-रिवाज से हुई शादी
अदिति शर्मा को पत्नी कहने वाले अभिनीत कौशिक ने आगे कहा कि उनकी शादी पूरे रीति-रिवाज से हुई थी. एक्टर ने कहा, 'हमने अपने घर में उसके भाई-बहनों, मेरे भाई-बहनों, हमारे माता-पिता की मौजूदगी में शादी कर ली. हमारे पास दो पंडित थे, पूरी रीति-रिवाज से शादी हुई, 3-4 दिन का पूरा सब कुछ था. मेरे पास हमारी शादी, फेरे और हर चीज की 1000 तस्वीरें हैं.' इन सबके बीच अभिनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस संग फोटो भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- 'मेरी पत्नी अदिती शर्मा से मिलिए.'
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप
वहीं, अभिनीत कौशिक ने अदिति शर्मा पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप भी लगाया है. उनका कहना है कि एक्ट्रेस का उनके को-स्टार सामर्थ्य गुप्ता के साथ रिलेशन चल रहा है. उन्होंने ये तक दावा किया कि अदिति का राज खुलने के बाद एक्ट्रेस ने उनकी शादी को मानने से इंकार कर दिया और कहा कि ये शादी इन-वैलिड और मॉक ट्रायल थी.
वहीं, हसीना ने उनसे तलाक मांगते हुए 25 लाख रुपए की डिमांड भी की है.अभिनीत ने ये भी बताया कि ये सब होने के बाद दोनों के परिवार वालों के बीच काफी ज्यादा हाथापाई भी हुई और एक्ट्रेस के पिता ने उन्हें थप्पड़ भी मारा. वहीं, अब तक इस मामले में एक्ट्रेस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
अनुपम खेर के लिए एमएम कीरावानी ने पियानो पर बजाई ‘हैप्पी बर्थडे’ धुन, अभिनेता बोले- ‘जीनियस’
क्या सच में युजवेंद्र चहल को RJ महवाश संग देख चिढ़ गईं धनश्री? जानिए Unarchive फोटोज की सच्चाई