क्या सच में युजवेंद्र चहल को RJ महवाश संग देख चिढ़ गईं धनश्री? जानिए Unarchive फोटोज की सच्चाई

Dhanashree Varma and Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश के अफेयर की चर्चा के बीच बीते दिन खबर आई कि धनश्री ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर संग फोटोज अनअर्काइव कर दिए हैं. चलिए जानते हैं क्या है सच्चाई?

Dhanashree Varma and Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश के अफेयर की चर्चा के बीच बीते दिन खबर आई कि धनश्री ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर संग फोटोज अनअर्काइव कर दिए हैं. चलिए जानते हैं क्या है सच्चाई?

author-image
Sezal Thakur
New Update
dhanashree v

Image Source- Social Media

Dhanashree Varma and Yuzvendra Chahal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को आरजे महवाश के साथ देखने के बाद, पूरे सोशल मीडिया पर बस दोनों के अफेयर की ही चर्चा हो रही है. दोनों को पहले भी कई बार साथ में स्पॉट किया गया है. वहीं, दूसरी ओर चहल धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर भी चर्चा में हैं.

Advertisment

कुछ समय पहले खबर आई थी कि कपल का तलाक हो गया है और दोनों ने कानूनी प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. इस बीच अब चहल और आरजे महवाश (RJ Mahvash) के अफेयर की चर्चा के बीच बीते दिन खबर आई कि धनश्री ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर संग फोटोज अनअर्काइव कर दिए हैं. चलिए जानते हैं क्या है सच्चाई?

धनश्री ने अनअर्काइव की फोटोज?

dhanashree varmaa

दरअसल, हाल ही में चहल को रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवाश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में देखा गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें आने लगी कि धनश्री ने क्रिकेटर संग अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर फिर से अनअर्काइव कर दी हैं. ये जानकर यूजर्स भी शॉक्ड रह गए और हसीना के अकाउंट पर चेक करने पहुंच गए. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.

बता दें, इस साल जनवरी के महीने में दोनों की तलाक की खबरें वायरल होने लगी थी, यहां तक कि कपल ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया था. चहल ने तो धनश्री संग सारी फोटोज डिलीट कर दी थीं. लेकिन धनश्री ने ऐसा नहीं किया.

धनश्री ने कभी डिलीट ही नहीं की फोटोज

dhanashree varma

खबरें हैं कि डांसर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धनश्री ने युजवेंद्र चहल संग एक बार फिर से अपनी फोटोज अनअर्काइव कर दी. लेकिन सच्चाई ये है कि ये फोटोज पहले से ही उनके अकाउंट पर मौजूद थी. उन्होंने क्रिकेटर संग अपनी फोटोज कभी हटाई ही नहीं. इसका सबूत ये है कि इन फोटोज पर 1-2 हफ्ते पहले के कमेंट भी दिखाई दे रहे हैं.

ऐसे में ये साफ है कि ये फोटोज पहले से मौजूद थी. हसीना के इंस्टाग्राम पेज पर शादी की फोटोज भी अभी तक मौजूद हैं, उन्होंने कुछ भी नहीं हटाया है. वहीं यूजर्स भी उनकी फोटोज में तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, कोई कह रहा है कि धनश्री ने फोटोज नहीं हटाए तो कोई अनअर्काइव की बात बोल रहा है. 

धनश्री के मुकाबले कितनी अमीर हैं RJ Mahvash, जानिए युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की नेटवर्थ?
गोल्डन जूते, सिर पर टोपी पहने, वाइट ब्लेजर लुक में खूब जचीं रेखा, फैंस बोले- 'लेडी अमिताभ'
Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi yuzvendra chahal latest entertainment news latest news in Hindi Dhanashree Dhanashree Instagram मनोरंजन न्यूज़ RJ Mahvash
      
Advertisment