गोल्डन जूते, सिर पर टोपी पहने, वाइट ब्लेजर लुक में खूब जचीं रेखा, फैंस बोले- 'लेडी अमिताभ'

Rekha Boss Lady Look Video: एक्ट्रेस रेखा को वाइट ब्लेजर पहने देखा गया, जिसमें उनका लुक पूरी तरह से एक बॉस लेडी की तरह लग रहा था. एक्ट्रेस को ऐसे देख लोग उन्हें अमिताभ बच्चन कहने लगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rekha (1) actress

Image Source- Social Media

Rekha Boss Lady Look Video: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की खूबसूरती का कौन दीवाना नहीं है? वह जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं उतनी ही सुंदर भी हैं. 70 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. उनकी ग्लोइंग स्किन को देखकर तो कम उम्र की लड़कियां भी हैरान रह जाती हैं. रेखा जब भी किसी अवॉर्ड फंक्शन या इवेंट का हिस्सा बनती हैं तो उनकी साड़ी वाला लुक वायरल हो जाता है. एक्ट्रेस हमेशा सज-धजके रहती हैं. लेकिन हाल ही में हसीना को वाइट ब्लेजर पहने देखा गया, जिसमें उनका लुक पूरी तरह से एक बॉस लेडी की तरह लग रहा था. एक्ट्रेस को ऐसे देख लोग उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कहने लगे. 

Advertisment

रेखा का बॉस लेडी लुक

हाल ही में एक्ट्रेस रेखा को फिल्म 'Pintu Ki Pappi' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में देखा गया. इस दौरान एक्ट्रेस हमेशा की तरह साड़ी में नहीं बल्कि फॉर्मल लुक में नजर आईं. जैसे ही वह पहुंची तो हर किसी की नजरें उन पर टिकी रह गई. इस दौरान रेखा ने ऑफ व्हाइट कलर का पैंट- ब्लैजर पहना हुआ था, जिसमें उनका बॉस अंदाज देखने को मिला. इसके साथ उन्होंने आंखों पर काले रंग का चश्मा लगाया था, सिर पर सफेद रंग की मैटिंग टोपी भी पहनी थी. इस दौरान जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खिंचा वो थे एक्ट्रेस के गोल्डन जूते. कैमरे के सामने रेखा अपने जूतों को फ्लॉन्ट करती दिखीं.

फैंस ने कहा 'लेडी अमिताभ'

Rekha ji

वहीं, रेखा का ये अंदाज देख फैंस हैरान रह गए और कमेंट पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक ने तो कहा कि उसने पहली पार ऐसे लुक में उन्हें को देखा है. दूसरे ने लिखा- 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये 70 साल की हैं.' तीसरे ने लिखा- 'ओल्ड इज गोल्ड', चौथे यूजन ने एक्ट्रेस को लेडी अमिताभ कहकर बुलाया. इतना ही नहीं, एक ने तो हसीना के इस लुक को देखकर ये तक कह दिया कि उनका सूट अमिताभ बच्चन का लग रहा है. बता दें, इससे पहले रेखा को आईफा अवॉर्ड सेरेमनी में देखा गया था, जहां वो गोल्डन कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में नजर आई थीं.  

टीम इंडिया की जीत पर न्यूड होने का किया एलान, लीक हुआ था बाथरूम वीडियो, विवादों से भरी है इस एक्ट्रेस की लाइफ

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Rekha latest news in Hindi amitabh rekha love affair मनोरंजन न्यूज
      
      
Advertisment