New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/DCd4o1JNkGf446f9eK3A.jpg)
Image Source- Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Social Media
Rekha Boss Lady Look Video: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की खूबसूरती का कौन दीवाना नहीं है? वह जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं उतनी ही सुंदर भी हैं. 70 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. उनकी ग्लोइंग स्किन को देखकर तो कम उम्र की लड़कियां भी हैरान रह जाती हैं. रेखा जब भी किसी अवॉर्ड फंक्शन या इवेंट का हिस्सा बनती हैं तो उनकी साड़ी वाला लुक वायरल हो जाता है. एक्ट्रेस हमेशा सज-धजके रहती हैं. लेकिन हाल ही में हसीना को वाइट ब्लेजर पहने देखा गया, जिसमें उनका लुक पूरी तरह से एक बॉस लेडी की तरह लग रहा था. एक्ट्रेस को ऐसे देख लोग उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कहने लगे.
हाल ही में एक्ट्रेस रेखा को फिल्म 'Pintu Ki Pappi' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में देखा गया. इस दौरान एक्ट्रेस हमेशा की तरह साड़ी में नहीं बल्कि फॉर्मल लुक में नजर आईं. जैसे ही वह पहुंची तो हर किसी की नजरें उन पर टिकी रह गई. इस दौरान रेखा ने ऑफ व्हाइट कलर का पैंट- ब्लैजर पहना हुआ था, जिसमें उनका बॉस अंदाज देखने को मिला. इसके साथ उन्होंने आंखों पर काले रंग का चश्मा लगाया था, सिर पर सफेद रंग की मैटिंग टोपी भी पहनी थी. इस दौरान जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खिंचा वो थे एक्ट्रेस के गोल्डन जूते. कैमरे के सामने रेखा अपने जूतों को फ्लॉन्ट करती दिखीं.
वहीं, रेखा का ये अंदाज देख फैंस हैरान रह गए और कमेंट पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक ने तो कहा कि उसने पहली पार ऐसे लुक में उन्हें को देखा है. दूसरे ने लिखा- 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये 70 साल की हैं.' तीसरे ने लिखा- 'ओल्ड इज गोल्ड', चौथे यूजन ने एक्ट्रेस को लेडी अमिताभ कहकर बुलाया. इतना ही नहीं, एक ने तो हसीना के इस लुक को देखकर ये तक कह दिया कि उनका सूट अमिताभ बच्चन का लग रहा है. बता दें, इससे पहले रेखा को आईफा अवॉर्ड सेरेमनी में देखा गया था, जहां वो गोल्डन कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में नजर आई थीं.