/newsnation/media/media_files/2025/09/12/mirai-2-2025-09-12-11-13-11.jpg)
Teja Sajja Photograph: (Instagram Teja Sajja)
Mirai X Review: साउथ स्टार तेजा सज्जा (Teja Sajja) काफी समय से अपनी सुपरहीरो फिल्म मिराय (Mirai) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज किया गया था तब से ही फैंस इस मूवी को सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे और इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे. वहीं, अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया है और 12 सितंबर को फिल्म रिलीज हो गई है. फिल्म ने सिनेमाघरों में आते ही धमाल मचा दिया है और लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू भी देना शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं, लोगों को कैसी लग रही ये फिल्म.
विजुअल्स ने जीता दर्शकों का दिल
#MiraiReview#Mirai - Excellent First Half🤯
— IndianCinemaLover (@Vishwa0911) September 12, 2025
Extraordinary 2nd half
Mad,mental mass💥🔥🥵
Started with #Prabhas🥵
Mad Experience💥🥷⚔️🥵🤩🤯
Ah Visuals entayya,CGI,VFX🤯🥵
Interval Sampathi 🦅 🔥#Tejasajja shines🔥💥#ManchuManoj - Screens Erupt💥
Theatres erupted #JaiShreeRampic.twitter.com/on1lk4f2QC
Interesting first half 👍@HeroManoj1 prathi scene peakss🔥🔥
— r AA j (@Preetham_Raajj) September 11, 2025
Interval block excellent visuals💥💥@tejasajja123 Good performance
Visuals in second half 💥💥
Good one 👍
Experience it in theatres.#Miraireview#mirai#Miraihttps://t.co/1bEVXyMSwj
मिराय देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखेने को मिल रही है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया एक्स पर फैंस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी को फिल्म का एक्शन तो किसी को विजुअल्स और VFX पसंद आ रहे हैं. एक यूजर लिखा- 'मिराय का फर्स्ट हाफ शानदार है और सेकंड हाफ तो एक्स्ट्रा ऑर्डनरी है. फिल्म के वीएफएक्स और बैकग्राउंड म्यूजिक भी कमाल का है.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'पहला भाग दिलचस्प है. प्रार्थि सीन पीक पर है. इंटरवल ब्लॉक बेहतरीन है, अच्छा प्रदर्शन. दूसरे भाग के दृश्य. शानदार इस फिल्म को सिनेमाघरों में जरूर देखें.' वहीं, लोग फिल्म में तेजा सज्जा की एक्टिंग की भी तारीफ कर रहे हैं.
प्रभास की आवाज ने छोड़ी छाप
Mirai is a gripping cinematic experience — powerful story, brilliant execution, and even in just 3–4 minutes, Prabhas’s voice-over leaves a lasting impact. Goosebumps guaranteed! 🔥✨”
— Aditya Sinha (@adityasinha5556) September 11, 2025
⭐⭐⭐⭐✨ From my side #Miraireview#Mirai#Prabhaspic.twitter.com/rlk1pNuf0i
Just a voice over turned the entire film reception into rebel vibe 🔥🔥🔥
— sita rama raju 🦖👑 (@Sitaramaraju358) September 12, 2025
Just his voice is enough 💥💥💥 #Prabhas#Mirai#MiraiReview#TejjaSajjapic.twitter.com/Xinzffbwhv
तेजा सज्जा की मिराय में प्रभास (Prabhas) के वॉइस ओवर ने भी फैंस का दिल जीत लिया है. एक यूजर ने लिखा, 'दमदार कहानी, शानदार एडिटिंग, और सिर्फ 3-4 मिनट में ही प्रभास की आवाज एक गहरा प्रभाव छोड़ जाती है. रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म.' इस बीच सोशल मीडिया पर प्रभास की एक फोटो भी चल रही है, जिसमें थिएटर की स्क्रीन पर प्रभास को भगवान राम के किरदार में दिखाया गया है. ऐसे में लोगों को लग रहा है कि वो भी फिल्म का हिस्साी है, तो बता दें कि मिराय में प्रभास की बस आवाज ही है, उनका कोई सीन नहीं है.
ये भी पढ़ें- कई फिल्मों से रिप्लेस हुए 'Mirai' एक्टर तेजा सज्जा, स्ट्रगल के दिनों को याद कर बोलें- 'मैंने हार नहीं मानी'
ये भी पढ़ें- सलमान, अक्षय के बाद अब पंजाब की मदद के लिए आगे आए शाहरुख खान, 1500 बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए उठाया ये कदम