/newsnation/media/media_files/2025/09/12/shahrukh-khan-5-2025-09-12-09-51-45.jpg)
Shahrukh Khan Photograph: (Social Media Instagram)
Shahrukh Khan Punjab Flood: पंजाब के कई गांव इस समय बाढ़ की मार झेल रहे हैं. लोगों को घरों में खेत में पानी भरने की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.आम लोगों से लेकर कई पशु इस बाढ़ की वजह से अपनी जान गवां बैठे. वहीं, देशभर से लोग इनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी सलमान खान, अक्षय कुमार, रणदीप हुड्डा और सोनू शूद जैसे तमाम सेलेब्स ने मदद का हाथ बढ़ाया. वहीं, अब शाहरुख खान ने भी पंजाब में पीड़ित लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाई है. साथ ही 1500 बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए बड़ा कदम उठाया है.
किंग खान ने भेजी राहत सामग्री
शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन (Meer Foundation) ने पंजाब के बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राहत किट भेजी है. जिसमें दवाइयां, मच्छरदानी, तिरपाल शीट, फोल्डिंग बेड, वाटर प्यूरीफायर, गैस स्टोव, फैन और गद्दे जैसी जरूरी चीजें शामिल हैं. ये काम फाउंडेशन ने अमृतसर के एनजीओ ‘वॉयस ऑफ अमृतसर’ के साथ मिलकर किया है. बता दें, शाहरुख खान ने अमृतसर, पटियाला, फाजिल्का और फिरोजपुर के करीब 1500 पीड़ित परिवारों को ये राहत की सामग्री पहुंचाई है. इससे पहले 3 सितंबर को किंग खान ने एक्स पर पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए दुख जताया था.
इन कलाकारों ने भी की मदद
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के अलावा अब तक पंजाब की मजज के लिए कई और सेलिब्रिटीज भी आगे आ चुके हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपए दिए. सलमान खान (Salman Khan) ने बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए नाव भेजी और और प्रभावित गांवों को गोद लेने का भी ऐलान किया. सिंगर दिलजीत दोसांझ ने 10 गांव को गोद लिया है. वहीं, सोनू सूद अपने परिवार के साथ हजारों गांवों में राहत पहुंचा रहे हैं. इस लिस्ट में रणदीप हुड्डा, गिप्पी ग्रेवाल, हिमांशी खुराना जैसे नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- मनोज बाजपेयी की पत्नी को एक्टर की सक्सेस पर क्यों नहीं था भरोसा? बोलीं- 'बॉलीवुड में टिकना है मिरेकल'
ये भी पढ़ें-दोस्तों की वजह से चलती ट्रेन से कूदी 'प्यार का पंचनामा 2' की एक्ट्रेस, कहा- 'दर्द हो रहा है'