/newsnation/media/media_files/2025/09/12/karishma-sharma-2025-09-12-07-51-12.jpg)
karishma sharma Photograph: (Instagram @karishmasharma22)
Bollywood Actress Jumps From Train: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' (Pyaar Ka Punchnama 2) में नजर आई एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई की लोकल ट्रेन से नीचे कूद गई,जिसकी वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर जानकारी दी और बताया कि उनके साथ ये हादसा कैसे हुआ. एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी बताया कि वो बेहद दर्द में हैं, लेकिन हिम्मत नहीं हार रही हैं.
कैसे हुआ ये हादसा?
दरअसल, करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma) मुंबई की लोकल ट्रेन से चर्चगेट जा रही थीं, जब उनके साथ ये हादसा हुआ. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा- 'कल, चर्चगेट में एक शूटिंग के लिए जा रही थी. उस समय मैंने साड़ी पहनकर ट्रेन पकड़ने का फैसला किया. जैसे ही मैं ट्रेन में चढ़ी, ट्रेन की स्पीड बढ़ने लगी और मैंने देखा कि मेरे दोस्त उसे पकड़ नहीं पा रहे हैं. मैं डर के मारे ट्रेन से कूद गई और पीठ के बल गिर गई, जिससे मेरा सिर टकरा गया. मेरी पीठ में चोट लगी है। मेरा सिर सूज गया है, और मेरे शरीर पर चोट के निशान हैं.'
दर्द में हैं एक्ट्रेस करिश्मा
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/12/karishma-sharma-2025-09-12-08-21-05.jpg)
करिश्मा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'डॉक्टरों ने MRI करवाने की सलाह दी है ताकि पता चल सके कि सिर में कोई गंभीर चोट तो नहीं लगी है. मुझे एक दिन के लिए निगरानी में रखा है. मुझे कल से दर्द हो रहा है, लेकिन मैं स्ट्रॉन्ग हूं. प्लीज मेरे जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करें और मुझे अपना प्यार भेजें। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.' वहीं, एक्ट्रेस की हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए एक फोटो भी सामने आई है. जिसमें उनकी आंखें बंद हैं और ड्रिप चढ़ रही है. एक्ट्रेस की दोस्त ने ये पोस्ट किया है. वहीं, करिश्मा के काम की बात करें तो उन्होंने 'प्यार का पंचनामा 2', 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' और 'उजड़ा चमन', एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्मों की हैं.
ये भी पढ़ें- टीवी पर किया राज, सुपरहिट फिल्म का रही हिस्सा, फिर भी इंडस्ट्री में नाम नहीं कमा पाई ये एक्ट्रेस