टीवी पर किया राज, सुपरहिट फिल्म का रही हिस्सा, फिर भी इंडस्ट्री में नाम नहीं कमा पाई ये एक्ट्रेस

Bollywood Actress: इस एक्ट्रेस ने बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन इसके बावजूद भी वो बॉलीवुड की दुनिया में नाम नहीं कमा पाई. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

Bollywood Actress: इस एक्ट्रेस ने बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन इसके बावजूद भी वो बॉलीवुड की दुनिया में नाम नहीं कमा पाई. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Prachi Desai

Prachi Desai Photograph: (Instagram @prachidesai)

Bollywood Actress: बॉलीवुड से लेकर टीवी में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही खूब नाम और शोहरत कमाई. एक ऐसे ही एक्ट्रेस की हम बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी और टॉप शो का हिस्सा रही. फिर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. लेकिन धीरे-धीरे हसीना कहीं खोती चली गई और उनके हाथ वो कामयाबी नहीं लग पाई, जिसकी वो हकदार थी. बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम करने के बाद भी एक्ट्रेस बॉलीवुड की दुनिया में नाम नहीं कमा सकीं. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

क्या है इस एक्ट्रेस का नाम? 

Advertisment

ये हीरोइन और कोई नहीं प्राचीन देसाई हैं,  जो 12 सितंबर को अपना 37वां जन्मदिन (Prachi Desai Birthday)मना रही हैं. प्राची ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में टीवी के पॉपुलर शो ‘कसम से’(Kasam Se) के साथ  की थी. एकता कपूर के शो की लीड एक्ट्रेस रहे चुकी प्राची को लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस को बॉलीवुड फिल्म से ऑफर आया  और उन्होंने बीच में ही शो छोड़ गिया था. एक्ट्रेस ने साल 2008 में फिल्म ‘रॉक ऑन’(Rock On) से डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने लाइफ पार्टन, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, तेरी मेरी कहानी, बोल बच्चन जैसी फिल्मों में देखा गया. लेकिन इसके बाद भी उनके हाथ सफलता नहीं लगी.

शादीशुदा डायरेक्टर के प्यार में फंसी

प्राची  (Prachi Desai) की लाइफ में टर्निंग पॉइंट तब आया, जब उनकी शादीशुदा डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) संग अफेयर की खबरें सामने आने लगी. कहा जाता है कि फिल्म ‘बोल बच्चन’(Bol Bachchan) के दौरान दोनों करीब आए थे. अफवाह ये भी फेल रही थी कि दोनों लिव इन में रह रहे थे और रोहित अपनी पत्नी को तलाक भी देना चाहते थे. लेकिन फिर दोनों का अचानक ब्रेकअप हो गया और धीरे-धीरे प्राची भी फिल्मों से गायब हो गई. एक्ट्रेस साल 2023 में तेलुगु वेब सीरीज धूता का हिस्सा रही थी, वहीं उन्हें आखिरी बार साल 2024 में फिल्म साइलेंस 2 में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- को-स्टार ने ब्रेस्ट पर रखा हाथ, तो एक्ट्रेस पर लगा था लेस्बियन होने का आरोप, इन विवादों में घिर चुकी है ये हसीना

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi prachi desai work prachi desai films Prachi Desai Birthday prachi desai
Advertisment