/newsnation/media/media_files/2025/09/11/anjum-fakih-1-2025-09-11-14-41-13.jpg)
Anjum Fakih Photograph: (Instagram @nzoomfakih)
Actress Controversies: टीवी में कई हसीनाएं हैं, जो अपनी एक्टिंग और टैलेंट से लोगों के दिलों पर राज करती है. अब एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, जो अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई कॉन्ट्रोवर्सीज का सामना भी किया है. कभी लेस्बियन होने का आरोप तो कभी एक्ट्रेस की सीगरेट पीते हुए वीडियो वायरल हो गई थी. इस वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस और इन दिनों किस शो में आ रही नजर.
क्या है इस एक्ट्रेस का नाम?
हम बात कर रहे हैं, ‘कुंडली भाग्य’ फेम अंजुम फकीह की, जो 12 सितंबर को अपना 35वां जन्मदिन (Anjum Fakih Birthday) मना रही हैं. अंजुम को टीवी शो कुंडली भाग्य से खूब पॉपुलैरिटी मिली. वहीं एक्ट्रेस को रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में भी देखा गया. लेकिन एक्ट्रेस इन सबके बीच कई विवादों में घिरी. एक बार लोगों ने उनपर लेस्बियन होने का आरोप लगाया. दरअसल, एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो खड़ी थी और उनकी को-स्टार श्रद्धा ने उनकी ब्रेस्ट पर हाथ रखा हुआ था. जिसे देखने के बाद लोगों ने उन्हें लेस्बियन बुलाया. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि उन्हें लड़कों में दिलचस्पी है.
सिगरेट के वजह से हुई ट्रोल
वहीं, एक बार अंजुम तब सुर्खियों में आई थी , जब सिगरेट पीते हुए उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस को खूब खरी खोटी सुनाई था. बाद में एक्ट्रेस ने माफी मांगी थी. अंजुम ने एक बार ये भी कहा था कि वो कभी-कभी अपनी गर्ल फ्रेंड्स के गाल की जगह होठों पर किस कर देती हैं. वहीं, अंजुम अपनी को-स्टार और दोस्त रूही चतुर्वेदी के साथ भी विवादों में रही. दोनों को कुंडली भाग्य में साथ देखा गया था. लेकिन ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में जब दोनों साथ आए थे तो रूही को अंजुम की वजह से शो छोड़ना पड़ा. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कैप्टेंसी के लिए आपस में भिड़े बसीर-अभीषेक, लेकिन कोई और ही ले गया बिग बॉस की सत्ता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us