/newsnation/media/media_files/2025/09/11/bigg-boss-19-14-2025-09-11-13-38-38.jpg)
Bigg Boss 19 Photograph: (Instagram @biggbosscolors.tv)
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर का माहौल गर्माता जा रहा है. शो को तीन हफ्ते पूरे होने वाले हैं और घर में दोस्ती के साथ दुश्मनी भी देखने को मिल रही है. शो की पहली कैप्टन कुनिका सदानंद बनी थीं इसके बाद बसीर अली (Baseer Ali) बिग बॉस के नए कैप्टन बने थे. वहीं, अब नए कैप्टन के लिए घर में एक टास्क हुआ, जिसमें बसीर और अभीषेक बजाज (Abhishek Bajaj) के बीच गंदी लड़ाई देखने को मिली. वहीं, घर की सत्ता किसी और के ही हाथ लग गई. चलिए जानते हैं, क्यों दोनों की लड़ाई हुई और घर का न्या कैप्टन कौन बना.
क्यों हुई बसीर-अभीषेक की लड़ाई?
दरअसल, कैप्टेंसी के लिए घर वालों को दो ग्रुप में बांटा गया, टीम रेड और व्लू. इस दौरान बसीर अली और अभिषेक बजाज आपस में भिड़ गए. बसीर ने आरोप लगाया कि अभिषेक ने धक्का मारा है और फिर उन्होंने गुस्से में आकर क्लैपबोर्ड स्विमिंग पूल में फेंक दिया. वहीं, अभिषेक भी गुस्से में आ गए और सभी घरवालों दोनों को लड़ने से रोकने लगे. इस दौरान टीम रेड ने इस खेल को जीता, जिसमें मृदुल, प्रणित, अभिषेक, तान्या, आवेज, अमाल, अशनूर और फरहाना थे और इन्हीं में से किसी एक को कैप्टन बनाया गया.
कौन बना घर का नया कैप्टन?
#Exclusive !! #AmaalMallik becomes the New Captain of the House!! #BiggBoss19pic.twitter.com/GZlU2SCiEb
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 10, 2025
जीती हुई रेड टीम के सदस्यों को आपसी सहमति से तीन नाम चुनने थे जिन्हें वो कैप्टन बनाना चाहते थे. वहीं, अब शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा का घर का नया कैप्टन अमाल मलिक बन गए हैं. बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले लाइवफीड अपडेट के मुताबित, अमाल मलिक (Amaal Malik) जीत गए और वो घर के नए कप्तान बने. इससे जुड़ा एपिसोड 11 सितंबर को टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं, बात दें, घर में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी और अभी तक कोई बेघर नहीं हुआ है. वहीं, शहबाज की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर भी एंट्री हो गई है. अब देखना होगा इस हफ्ते कौन बेघर होता है.
ये भी पढ़ें- 'रेप नहीं, लड़की की ओर से होता है इशारा', Bigg Boss 19 की कुनिका ने कही थी ऐसी बात, अब हो रही ट्रोल
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 19: कुनिका की हरकत पर भड़कें अमाल मलिक, तान्या के लिए इन दो कंटेस्टेंट से ले बैठे पंगा