'रेप नहीं, लड़की की ओर से होता है इशारा', Bigg Boss 19 की कुनिका ने कही थी ऐसी बात, अब हो रही ट्रोल

Kunickaa Sadanand Video: 'बिग बॉस 19' में नजर आ रही एक्ट्रेस कुनिका का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया, जिसे सुनने के बाद हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है.

Kunickaa Sadanand Video: 'बिग बॉस 19' में नजर आ रही एक्ट्रेस कुनिका का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया, जिसे सुनने के बाद हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
एडिट
New Update
Kunickaa Sadanand

Kunickaa Sadanand Photograph: (@SiddharthKannanOfficial)

Kunickaa Sadanand Video: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. घर के कंटेस्टेंट्स  गौरव खन्ना से लेकर अमाल मलिक या फिर तान्या मित्तल हर कोई अपने गेम से सुर्खियां बटोर रहा है. घर के अंदर 90's की हसीना कुनिका सदानंद भी धमाल मचा रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया, जिसे सुनने के बाद हर कोई कुनिका को ट्रोल कर रहा है.

Advertisment

कुनिका ने लड़कियों पर लगाए आरोप

दरअसल, वीडियो में कुनिका सिद्धार्थ कनन संग बातचीत करती नजर आ रही हैं. इस, दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में रेप नहीं होता. एक्ट्रेस ने कहा- 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ना, मैं ऐसा मानती हूं कि रेप नहीं होता. कहीं न कहीं लड़की की ओर से भी इशारा होता है. जैसे मैं आपके पास काम के लिए आई और सिंपल तरिके से बोली 'हेलो सर, मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं.' ये हो गया?' लेकिन फिर कुनिका ने आंखों से इशारा करते और अदाएं दिखाते हुए अपनी बात दोहराई और कहा कि इस तरह से बोलेंगे तो आप जानते हैं. मैंने कभी नहीं सुना कि एक सीधी-सटीक बात करने वाले के साथ रेप हुआ है'

कुनिका का ट्रोल कर रहे लोग

वहीं, अब कुनिका का वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक ने कहा कि 'ऐसा बोलकर ये अपेन आप को नारीवादी बुलाती है.' वहीं कुछ ने कहा कि इसी वजह से वो कुनिका को पसंद नहीं करते हैं. वहीं, कुछ लोग एक्ट्रेस की बाद सुन हैरान होते भी नजर आए. तो कुछ का ये कहना है कि एक्ट्रेस अब जल्द ही बिग बॉस के घर से बाहर निकल जाएंगी. एक ने तो एक्ट्रेस के प्रोफेशन पर सवाल खड़े किए और कहा- 'और ये शिक्षित वकील हैं.' वहीं, इसी पॉडकास्ट में कुनिका ने ये भी बताया था कि उन्होंने शादीशुदा कुमार सानु को डेट किया था लेकिन कभी सिंगर को उनकी पत्नी को तलाक देने को नहीं कहा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कुनिका की हरकत पर भड़कें अमाल मलिक, तान्या के लिए इन दो कंटेस्टेंट से ले बैठे पंगा

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'वीकेंड का वार' होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान, ये दो एक्टर्स लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास

Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ kunickaa sadanand who is kunickaa sadanand Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Contestants
Advertisment