मनोज बाजपेयी की पत्नी को एक्टर की सक्सेस पर क्यों नहीं था भरोसा? बोलीं- 'बॉलीवुड में टिकना है मिरेकल'

Manoj Bajpayee-Shabana Raza: एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में बताया है कि उनकी पत्नी एक्ट्रेस शबाना रजा को उनकी सफलता पर यकीन नहीं होता था. चलिए जानते हैं, क्या थी इसकी वजह

Manoj Bajpayee-Shabana Raza: एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में बताया है कि उनकी पत्नी एक्ट्रेस शबाना रजा को उनकी सफलता पर यकीन नहीं होता था. चलिए जानते हैं, क्या थी इसकी वजह

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
manoj bajpayee-shabana bajpayee

manoj bajpayee-shabana raza Photograph: (social media)

Manoj Bajpayee-Shabana Raza: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) कुछ समय से अपनी क्राइम थ्रिलर फिल्म  'इंस्पेक्टर जेंडे' (Inspector Zende) को लेकर चर्चा में बने हुए थे. ये फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इस बीच अब 12 सितंबर को एक्टर की फिल्म  'जुगनुमा' (Jugnuma) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ऐसे में हाल ही में एक्टर ने  बॉलीवुड में अपनी सक्सेस के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शबाना रजा को  उनकी सफलता पर यकीन नहीं होता था. 

Advertisment

पत्नि को लेकर क्या बोले मोनज?

हाल ही में मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत की. इस दौरान जब उनसे उनकी सक्सेस के बारे में पूछा गया था उन्होंने कहा- 'मैं इतना सक्सेसफुल कैसे हूं, इसका राज मैं खुद भी नहीं समझ पाता हूं. मुझे लगता है कि कुछ तुक्का लग गया है. मेरी पत्नी ने मुझसे एक दिन चाय पीते हुए कहा था कि ये चमतकार ही है कि आप अभी तक इस इंडस्ट्री में मौजूद हैं. आप लोगों को नाराज करते रहते हैं, आप लगातार वो फिल्में कर रहे हैं जिसे उतना सेलिब्रेट नहीं किया जाता. इसके बावजूद आपको हर तरफ से रोल्स मिल रहे हैं, ये मिरेकल ही है.'

मनोज बाजपेयी का करियर

वहीं, मनोज बाजपेयी ने ये भी बताया कि उनकी पत्नी को लगता था कि वो कुछ सालों में इंडस्ट्री से बाहर हो जाएंगे और फिर उन्हें कहीं और शिफ्ट होना पड़ेगा. हालांकि ऐसे कुछ नहीं हुआ. मनोज बाजपेयी ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. उन्होंने जीरो से लेकर हजारों फैंस तक पहुंचने का सफर तय किया है. एक्टर की बेस्ट फिल्मों और वेब शोज की बात करें तो इसमें सत्यमेव जयते, गैंग्स ऑफ वासेपुर, बागी 2, नाम शबाना वहीं, द फैमिली मैन उनकी सुपरहिट वेब सीरीज में से एक है. बता दें कि मनोज बाजपेयी की पत्नी शबाना रजा ने भी फिल्में की है. उन्होंने 'करीब', 'फिजा' जैसी फिल्में की लेकिन बाद में एक्टिंग से दूरी बना ली.

ये भी पढ़ें- दोस्तों की वजह से चलती ट्रेन से कूदी 'प्यार का पंचनामा 2' की एक्ट्रेस, कहा- 'दर्द हो रहा है'

ये भी पढ़ें- टीवी पर किया राज, सुपरहिट फिल्म का रही हिस्सा, फिर भी इंडस्ट्री में नाम नहीं कमा पाई ये एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Manoj Bajpayee latest entertainment news Manoj Bajpayee latest news latest news in Hindi Manoj Bajpayee Film shabana raza मनोरंजन न्यूज़
Advertisment