/newsnation/media/media_files/2025/09/02/tanya-and-zeeshan-fight-for-cleaning-duty-everyone-had-a-problem-with-kunika-captaincy-bigg-boss-19-all-updates-2025-09-02-10-52-48.jpg)
Tanya and Zeeshan fight for cleaning duty everyone had a problem with Kunika captaincy bigg boss 19 all updates Photograph: (सोशल मीडिया)
Tanya and Zeeshan Fight for Duty: 'बिग बॉस 19' में हर पल एक नया मोड़ आ रहा है. वक्त बीतने के साथ शो में घरवालों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. घर से सदस्यों में लड़ाई-झगड़े और आपसी तनातनी बढ़ती ही जा रही है. हालांकि, बिग बॉस के घर का ये घमासान देखकर फैंस को खूब मजे आ रहे हैं. कुनिका सदानंद ने हाल ही में अपनी कैप्टेंसी से इस्तीफा दे दिया था और उनसे उनकी इम्यूनिटी पावर भी छीन ली थी. इसी बीच बिग बॉस ने घरवालों से किसी एक सदस्य का नाम तय करने कहा था, जिसे वो इम्यून करना चाहते हैं. इसी बीच तान्या मित्तल-जीशान कादरी और फरहाना-बसीर के बीच जमकर लड़ाई हुई. इस आर्टिकल में आज हम आपको बिग बॉस के अपमिंग एपिसोड के सभी अपडेट्स देने वाले हैं.
तान्या मित्तल और जीशान कादरी में हुई सफाई की लड़ाई
जीशान एक प्रोमो वीडियो में तान्या से स्मोकिंग एरिया की सफाई करने कहते हैं, लेकिन तान्या इससे साफ इनकार कर देती हैं. इस पर बसीर ने तान्या का खाना बंद करवाने की बात कही. बसीर ने आगे कहा कि तान्या यही चाहती है कि लोग उसकी बातें करें. इस बात पर तान्या और जीशान की जमकर बहस होती है. दोनों अपनी-अपनी जिद्द पर अड़ जाते हैं.
कुनिका के बर्ताव से हुई घरवालों को दिक्कत
बसीर जब तान्या को लेकर बात कर रहे होते हैं, तभी उस मुद्दे में कुनिका भी घुस जाती हैं और बसीर से लड़ने लगती हैं. दोनों के बीच काफी लंबी बहस होती है, तभी गौरव भी कुनिका को घेरे में लेकर उनसे बहस करने लगते हैं. इनका झगड़ा खत्म होती भी नहीं है कि लड़ाई में एंट्री हो जाती है जीशान की. इसके बाद, जीशान, बसीर और गौरव कुनिका को कैप्टन मानने से इनकार कर देते हैं और कोई भी ड्यूटी ना करने की बात करते हैं. इस हाईवोल्टेज ड्रामा के बीच कुनिका का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वो बोलती हैं, "ओए अपनी आवाज नीचे रखे."
कुनिका के लिए बढ़ी घर में नफरत
घरवालों के बीच कुनिका के लिए नफरत बढ़ती नजर आ रही है. एक वीडियो में नेहल कहती है, "कुनिका जी भी अब तान्या की तरह कर रही हैं. वो चाहती हैं कि हर कोई उनकी बात करे. वो ऐसा अटेंशन के लिए कर रही हैं."
यह भी देखें- वो स्टार जिसकी घर में मूर्ती रखते हैं लोग, रोज करते हैं पूजा, देखकर एक्टर को लगता है डर