Bigg Boss 19: कुनिका ने मृदुल को बताया बिन पेंदी का लोटा! नॉमिनेशन की प्रक्रिया में भिड़े घरवाले, एक-दूसरे पर उछाला कीचड़

बिग बॉस 19 के दूसरे हफ्ते में घरवालों को बड़ा झटका लगने वाला है. लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया दिखाई जाएगी. इस एपिसोड में सभी सदस्य अपनी भड़ास निकालते नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है.

बिग बॉस 19 के दूसरे हफ्ते में घरवालों को बड़ा झटका लगने वाला है. लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया दिखाई जाएगी. इस एपिसोड में सभी सदस्य अपनी भड़ास निकालते नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bigg boss 19

bigg boss 19 new promo video Kunickaa and Mridul tiwari fight during nomination process Photograph: (सोशल मीडिया)

Kunickaa and Mridul Tiwari Fight During Nomination: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' को शुरू हुए 1 हफ्ता हो चुका है. सलमान खान का ये शो लगातार एक नया मोड़ ले रहा है. घरवालों की आपसी लड़ाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है. शो के पहले हफ्ते में एक भी एलिमिनेशन नहीं हुआ है. दूसरे हफ्ते में मंगवार को घरवालों को बड़ा झटका लगने वाला है. लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया दिखाई जाएगी. इस एपिसोड में सभी सदस्य अपनी भड़ास निकालते नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है. प्रोमो वीडियो में कुनिका और मृदुल आपस में बहस करते नजर आने वाले हैं. वहीं, फरहाना इस बार तान्या पर शिंकजा कसती नजर आने वाली हैं. 

घर में शुरू हुई नॉमिनेशन की प्रक्रिया

Advertisment

बिग बॉस 19 के दर्शकों में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. प्रोमो वीडियो में सभी सदस्य एक-दूसरे को नॉमिनेट करते दिखे. सभी ने एक-दूसरे को नॉमिनेट करने की वजह भी बताई, जिसके बाद घर के कई सदस्य तीखी बहस करते नजर आए. 

कुनिका ने कहा मृदुल को बिन पेंदी का लोटा

अभिषेक अपनी बारी आने पर बसीर को कहा कि वो बहुत ही पेचीदा हो रहा है. वहीं, फरहाना ने तान्या को नॉमिनेट किया और कहा कि वो हर चीज को बहुत ही बढ़ा-चढ़ाकर बताती हैं. नेहल ने अभिषेक पर शिकंजा कसा और कहा कि उनका दिमाग अभी भी बच्चों जैसा है. इसके बाद, कुनिका आती हैं और वो मृदुल को बिन पेंदी का लोटा बोलकर उन्हें नॉमिनेट करती हैं. कुनिका ने कहा, 'मृदुल जहां भी मैजॉरिटी देखता है. वहीं चला जाता है.' इस पर पलटवार करते हुए मृदुल ने कहा, 'क्योंकि मैं आपके साथ नहीं लुढ़क रहा. इस घर में डेमोक्रेसी चल रही है, तो मैजॉरिटी की बातें भी चलेंगी.'

बिग बॉस 19 में कौन नॉमिनेट हुआ?

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में कई सदस्यों पर नॉमिनेशन की गाज गिरती दिख रही है. हालांकि, अभी ये कंफर्म नहीं है कि किन सदस्यों को ज्यादा वोट मिले हैं और कौन इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुआ है. इस हफ्ते कौन-कौन से सदस्य घर से बेघर हुए हैं, इसका पता आज रात के एपिसोड में पता लगेगा, जिसे आप जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- मां श्रीदेवी की तरह डबल रोल निभाएंगी जान्हवी कपूर, इस फिल्म के रीमेक में आएंगी नजर

यह भी पढ़ें-वो स्टार जिसकी घर में मूर्ती रखते हैं लोग, रोज करते हैं पूजा, देखकर एक्टर को लगता है डर

bigg-boss bigg boss 19 nomination promo, bigg boss 19 nomination Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19 Contestants Video
Advertisment