/newsnation/media/media_files/2025/07/23/tanushree-dutta-2025-07-23-05-53-20.jpg)
Tanushree Dutta
Tanushree Dutta Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने दावा किया कि पिछले 4-5 सालों से उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. यहां तक कि उन्हें मंगलवार को पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस आई और उन्हें उचित तरीके से शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा है. तनुश्री ने कहा कि वह आज यानी बुधवार को पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाएंगी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उन्हें उनके घर पर ही परेशान किया जा रहा है.
शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह रोते हुए बोलती हैं, मेरा अपने ही घर में शोषण किया जा रहा है. मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. मैंने पुलिस को कॉल किया और पुलिस ने मुझे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्द करवाने को कहा है. मैं कल जाऊंगी क्योंकि आज मेरी तबीयत ठीक नहीं है. पिछले 4-5 सालों से मुझे परेशान किया गया है कि मेरी तबीयत खराब हो गई है. मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं और मेरा घर पूरा खराब हुआ पड़ा है. मैं मेड भी नहीं रख सकती क्योंकि वे लोग प्लान्ड मेड रखते हैं. मुझे उन पर भरोसा भी नहीं है क्योंकि मेरे घर से चोरी करके जाते हैं. मुझे खुद सारा काम करना पड़ता है.
अजीब तरह की आवाजें
इसके बाद तनुश्री दत्ता ने एक और वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बिल्कुल अंधेरा है. लेकिन अजीब तरह की आवाजें आ रही हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह की आवाजें अक्सर आती हैं. मुझे मेरे ही घर में परेशान कर रहे हैं. प्लीज मेरी मदद करो.
ये भी पढ़ें- कब आएगा ऋतिक रोशन और NTR की फिल्म 'War 2' का ट्रेलर? मेकर्स ने रिवील की डेट
ये भी पढ़ें-11 साल लिव-इन में रही 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की ये एक्ट्रेस, बोलीं- 'मैं एक पिंजरे में थी'