/newsnation/media/media_files/2025/09/19/robo-shankar-2025-09-19-08-30-38.jpg)
Robo Shankar-Rajinikanth Photograph: (Social Media)
Robo Shankar Death: तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. जाने-माने कॉमेडियन एक्टर रोबो शंकर का निधन हो गया है. एक्टर ने चेन्नई के GEM अस्पताल में आखिरी सांस ली है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर को 16 सितंबर को गंभीर हालात में अस्पताल लाया गया था, जहां उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया था. हॉस्पिटल की ओर से कहा गया कि एक्टर को बचाने की काफी कोशिश की गई थीस लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी और इलाज के दौरान उन्होंने 18 सितंबर की रात आखिरी सांस ली.
कैसे हुए एक्टर की मौत?
Tamil actor and comedian Robo Shankar passes away after being admitted in a critical condition two days ago, GEM Hospital confirms. pic.twitter.com/YQOGr7b0sg
— ANI (@ANI) September 18, 2025
धनुष की मारी (Maari) और विशाल और सामंथा की इरुम्बु थिराई (Irumbu Thirai) जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर रोबो शंकर (Robo Shankar) पहले पीलिया से जूझ रहे थे. कुछ समय पहले वह एक रियलिटी शो में भी नजर आए थे, जहां उनकी हालत देख उनके चाहने वाले परेशान हो गए थे. वहीं, फिल्म की शूटिंग के दौरान 16 सितंबर को एक्टर सेट में बेहोश हो गए थे, जिसके बाद यूनिट के मेंबर्स ने उन्हें GEM अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां एक्टर की मौत हो गई. वहीं, एक्टर के चले जाने से उनका पूरा परिवार और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
कमल हासन ने जताया दुख
ரோபோ சங்கர்
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) September 18, 2025
ரோபோ புனைப்பெயர் தான்
என் அகராதியில் நீ மனிதன்
ஆதலால் என் தம்பி
போதலால் மட்டும் எனை விட்டு
நீங்கி விடுவாயா நீ?
உன் வேலை நீ போனாய்
என் வேலை தங்கிவிட்டேன்.
நாளையை எமக்கென நீ விட்டுச்
சென்றதால்
நாளை நமதே.
Always keeps everyone happy with his humour and works very hard to keep giving his best. Such a great great loss. My prayers to the family and friends to be strong🙏🙏🙏RIP #roboshankarpic.twitter.com/t5i5oVBxnZ
— Radikaa Sarathkumar (@realradikaa) September 18, 2025
रोबो शंकर के निधन की खबर पर एक्टर कमल हासन टूट गए हैं और उन्होंने पोस्ट कर एक्टर को श्रद्धांजलि दी. कमल हासन ने लिखा- 'सिर्फ इसलिए कि तुम चले गए इसका मतलब यह नहीं कि तुम मुझे छोड़कर चले गए. तुम इसलिए चले गए क्योंकि तुम्हारा काम पूरा हो गया था, लेकिन मेरा काम अभी बाकी है. तुमने कल हमारे लिए छोड़ दिया. इसलिए कल हमारा है.' राधिका सरतकुमार ने भी रोबो के निधन पर दुख जताते हुए लिखा- 'वह हमेशा अपने ह्यूमर से सभी को खुश रखते थे और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बहुत मेहनत करते थे। यह बहुत बड़ी क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि परिवार और दोस्तों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत मिले.'
ये भी पढ़ें- 67 की उम्र में चौथी बार शादी करने का सपना देख रहा ये सिंगर, तीन विदेशी पत्नियों से हो चुका है तलाक
ये भी पढ़ें- शादी के बाद भी खुद को 'आधा कुंवारा' समझता है आलिया संग काम कर चुका ये एक्टर, अब पत्नी से ले रहा तलाक?