रुला गया सबको हंसाने वाले कॉमेडियन एक्टर, एक दिन पहले शूटिंग के दौरान हुए थे बेहोश

Robo Shankar Death: तमिल सिनेमा इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर का चेन्नई के GEM अस्पताल में निधन हो गया है. एक्टर के चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

Robo Shankar Death: तमिल सिनेमा इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर का चेन्नई के GEM अस्पताल में निधन हो गया है. एक्टर के चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Robo Shankar-Rajinikanth

Robo Shankar-Rajinikanth Photograph: (Social Media)

Robo Shankar Death: तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. जाने-माने कॉमेडियन एक्टर  रोबो शंकर  का निधन हो गया है. एक्टर ने चेन्नई के GEM अस्पताल में आखिरी सांस ली है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर को 16 सितंबर को गंभीर हालात में अस्पताल लाया गया था, जहां उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया था. हॉस्पिटल की ओर से कहा गया कि एक्टर को बचाने की काफी कोशिश की गई थीस लेकिन  उनकी तबीयत  लगातार बिगड़ती जा रही थी और इलाज के दौरान उन्होंने 18 सितंबर की रात आखिरी सांस ली.

Advertisment

कैसे हुए एक्टर की मौत? 

धनुष की मारी (Maari) और विशाल और सामंथा  की इरुम्बु थिराई (Irumbu Thirai) जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर रोबो शंकर (Robo Shankar) पहले पीलिया से जूझ रहे थे. कुछ समय पहले वह एक रियलिटी शो में भी नजर आए थे, जहां उनकी हालत देख उनके चाहने वाले परेशान हो गए थे. वहीं, फिल्म की शूटिंग के दौरान 16 सितंबर को एक्टर सेट में बेहोश हो गए थे, जिसके बाद यूनिट के मेंबर्स ने उन्हें GEM अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां एक्टर की मौत हो गई. वहीं, एक्टर के चले जाने से उनका पूरा परिवार और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 

कमल हासन ने जताया दुख 

रोबो शंकर के निधन की खबर पर एक्टर कमल हासन टूट गए हैं और उन्होंने पोस्ट कर एक्टर को  श्रद्धांजलि दी.  कमल हासन ने लिखा- 'सिर्फ इसलिए कि तुम चले गए इसका मतलब यह नहीं कि तुम मुझे छोड़कर चले गए. तुम इसलिए चले गए क्योंकि तुम्हारा काम पूरा हो गया था, लेकिन मेरा काम अभी बाकी है. तुमने कल हमारे लिए छोड़ दिया. इसलिए कल हमारा है.' राधिका सरतकुमार ने भी रोबो के निधन पर दुख जताते हुए लिखा- 'वह हमेशा अपने ह्यूमर से सभी को खुश रखते थे और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बहुत मेहनत करते थे। यह बहुत बड़ी क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि परिवार और दोस्तों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत मिले.'

ये भी पढ़ें- 67 की उम्र में चौथी बार शादी करने का सपना देख रहा ये सिंगर, तीन विदेशी पत्नियों से हो चुका है तलाक

ये भी पढ़ें-  शादी के बाद भी खुद को 'आधा कुंवारा' समझता है आलिया संग काम कर चुका ये एक्टर, अब पत्नी से ले रहा तलाक?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Rajinikanth latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Robo Shankar Death Robo Shankar
Advertisment