67 की उम्र में चौथी बार शादी करने का सपना देख रहा ये सिंगर, तीन विदेशी पत्नियों से हो चुका है तलाक

Bollywood Famous Singer: बॉलीवुड का ये फेमस सिंगर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. तीन बार तलाक होने के बाद सिंगर चौथी बार शादी करना चाहते हैं.

Bollywood Famous Singer: बॉलीवुड का ये फेमस सिंगर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. तीन बार तलाक होने के बाद सिंगर चौथी बार शादी करना चाहते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Maqsood Mahmood Ali

Maqsood Mahmood Ali Photograph: (Maqsood Mahmood Ali (Instagram))

Bollywood Famous Singer: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारें है, जिन्होंने अपने लाइफ में एक,दो या फिर तीन शादियां कि है और कोई भी सफल नहीं हो पाई. हम एक ऐसे ही फेमस सिंगर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने 90 के दशक में लोगों के दिलों में राज किया. उनकी आवाज में वो जादू है, जिसे हर कोई खूब पसंद करता है. उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं और इसी वजह से उनके गाने आज भी लोगों की  जुबां पर रहते हैं. हालांकि सिंगर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं.

Advertisment

कौन हैं ये फेमस सिंगर? 

हम बात कर रह हैं, 'ओ सनम', 'आ भी जा', 'एक पल का जीना' और 'ना तुम जानो ना हम' जैसे हिट गानों को अपनी आवाज देने वाले सिंगर लकी अली की, जो 19 सितंबर को अपना 67वां जन्मदिन (Lucky Ali Birthday) मना रहे हैं. लकी अली ने अपनी जिंदगी में तीन बार शादी की है और तीनों ही शादी उन्होंने विदेशी महिला से की थी. उन्होंने साल 1996 में ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली मेघन जेन मैक्लेरी से पहली शादी की थी. जिससे उनके दो बच्चे भी हैं. लेकिन फिर उनका तलाक हो गया. इसके बाद सिंगर ने साल 2000 में पर्शिया की रहने वाली इनाया से दूसरी शादी की, इस शादी से भी सिंगर के दो बच्चे हैं. लेकिन ये रिश्ता भी नहीं टीका. फिर साल 2010 में सिंगर ने ब्रिटिश मॉडल केट एलिजाबेथ हॉलम से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा है. हालांकि  2017 में उनका फिर तलाक हो गया.

चौथी पर बनना चाहते हैं दूल्हा

वहीं, अब लकी अली चौथी पर शादी करने का सपना देख रहे हैं. सिंगर इस साल फरवरी में कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर्स फेस्टिवल में शामिल हुए थे. इस दौरान जब उनसे जिंदगी के मकसद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'मकसद तो बस आना और चले जाना है. हमारे पास कोई रास्ता नहीं है.' इसके बाद जब लकी अली से पूछा गया कि उनका सपना क्या है. तो सिंगर ने कहा कि सपना चौथी बार शादी करना है.  हालांकि  इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो सिंगर ही बता सकते हैं. लेकिन जब ये बयान सपना आया था तो सिंगर को काफी ट्रोल किया गया था. बता दें, सिंगर ने कई एल्बम और शोज में काम किया और गाना गाया. वो इन दिनों कई फेस्टिवल में परफॉर्म करते हैं, कॉलेज में  भी उनके कई कॉन्सर्ट होते रहते हैं. 

ये भी पढ़ें- क्या सच में हॉन्टेड है गोवा का एयरपोर्ट? वीडियो बनाकर मुसीबत में फंसे यूट्यूबर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-  शादी के बाद भी खुद को 'आधा कुंवारा' समझता है आलिया संग काम कर चुका ये एक्टर, अब पत्नी से ले रहा तलाक?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Lucky Ali Lucky Ali Controversy मनोरंजन न्यूज़ lucky ali birthday
Advertisment