क्या अच्छी पार्टनर नहीं हैं तमन्ना भाटिया? विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस खुद में चाहती हैं ये बदलाव

Tamannaah Bhatia on Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हाल ही में रिलेशनशिप को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो कैसी पार्टनर बनना चाहती है.

Tamannaah Bhatia on Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हाल ही में रिलेशनशिप को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो कैसी पार्टनर बनना चाहती है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
tamanna bhatia

tamanna bhatia Photograph: (Instagram)

Tamannaah Bhatia on Relationship: तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' (Do You Wanna Partner) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. ये सीरीज 12 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा चुकी है. जिसमें उनके साथ डायना पेंटी भी नजर आ रही हैं. तमन्ना ने अपनी एक्टिंग और डांस से लोगों का दिल जीता है. हालांकि वो अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशन को लेकर ज्यादा चर्चा में रही है. अब हाल ही में उन्होंने अपने नए शो के प्रमोशन के दौरान रिलेशनशिप को लेकर बात की. 

Advertisment

खुद को बेहतर बनाना चाहती हैं तमन्ना

हाल ही में  'डू यू वाना पार्टनर' (Do You Wanna Partner) का प्रमोशन करते हुए तमन्ना भाटिया ने बताया कि वो खुद को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं एक अच्छा लाइफ पार्टनर बनने की कोशिश कर रही हूं. मैं एक ऐसी पार्टनर बनना चाहती हूं कि सामने वाले को लगे की उसने पिछले जन्म में जरुर कुछ अच्छा किया होगा.' बता दें, तमन्ना का ये बयान तब सामने आया है जब कुछ महीनों पहले ही उनका बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) से ब्रेकअप हुआ है. दोनों का ओपन रिलेशन था और दोनों साथ में स्पॉट किए जाते थे. लेकिन फिर अचानक ये कपल अलग हो गए. हालांकि दोनों ने ही इस पर कुछ बयान नहीं दिया है.

तमन्ना भाटिया का वर्कफ्रंट

तमन्ना के नए शो 'डू यू वाना पार्टनर' की बात करें तो ये प्राइम वीडियो पर रिलीज की जा चुकी हैं. इसमें उनके साथ डायना पेंटी लीड रोल में नजर आ रही हैं. सीरीज की कहानी एक बिजनेस पर बेस्ड है, दोनों एक्ट्रेस मिलकर बियर का बिजनेस शुरू करती हैं और शो में देखने को मिलेगा कि इन सबके बीच उनके सामने कितनी तकलीफे आती हैं. तमन्ना के करियर की बात करें तो वो सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक्ट्रेस को पहचान फिल्म बाहुबली (Baahubali) से मिली. वहीं, पिछले काफी समय से एक्ट्रेस अपने आइटम गानों को लेकर भी छाई हुई हैं.

ये भी पढ़ें- मनोज बाजपेयी की पत्नी को एक्टर की सक्सेस पर क्यों नहीं था भरोसा? बोलीं- 'बॉलीवुड में टिकना है मिरेकल'

ये भी पढ़ें-दोस्तों की वजह से चलती ट्रेन से कूदी 'प्यार का पंचनामा 2' की एक्ट्रेस, कहा- 'दर्द हो रहा है'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Tamannaah Bhatia Vijay Varma Diana Penty Tamannaah Bhatia Web Series मनोरंजन न्यूज़ Do You Wanna Partner OTT Release Date
Advertisment