/newsnation/media/media_files/2025/09/06/jennifer-mistry-1-2025-09-06-13-54-14.jpg)
Jennifer Mistry Photograph: (@Hauterrfly)
Jennifer Mistry: टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (taarak mehta ka ooltah chashmah) सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है . लेकिन इन सबके बीच शो को लेकर कई कंट्रोवर्सी भी सुनने को मिलती रहती है. शो के कई कलाकारों ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर बड़े इल्जाम लगाए. इन्ही में से एक हैंएक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री, जिन्हें शो में रोशन सोढ़ी के किरदार में देखा गया है. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक हैरान कर देनी वाली घटना के बारे में बताया.
एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ था?
हाल ही में एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक बार 13 साल के लड़के ने उनके साथ गंदी हरकत की थी. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं 21 साल की थी, अपनी गाड़ी से जा रही थी, एक लड़का आया जिसकी उम्र 13 या 15 साल से ज्यादा की नहीं रही होगी. उसने मेरे सामने टच किया. मैंन गाड़ी रोका और उसे पकड़ा. मैंने उससे कहा, कैसे टच किया? फिर वो हाथ जोड़कर कहने लगा, दीदी-दीदी माफ कर दो. पिटवाना नहीं पब्लिक से.'
एक्ट्रेस ने किया ये काम
जेनिफर मिस्त्री ने आगे बताया कि जिस तरह से उस बच्चे ने उनसे माफी मांगी, तो उन्हें दया आ गई थी. एक्ट्रेस ने कहा- 'पता नहीं मुझे दया आ गई थी और मैंने उसे जाने दिया. लेकिन मुझे आज भी लगता है कि मैंने क्यों नहीं मारा उसको, अगर मार देती तो मुझे संतुष्टि मिलती.' इस दौरान जब एक्ट्रेस से कहा गया कि काश कोई लड़की ऐसा कहे कि उसके साथ कभी भी गलत हरकत नहीं हुई है. तो जेनिफर ने कहा कि- 'ये बहुत मुश्किल होगा.' बता दें, एक्ट्रेस ने इस दौरान जेनिफर ने 'तारक मेहता' शो को लेकर भी बात की और कहा कि सेट पर फीमेल एक्ट्रेसेस को हैरेस किया जाता है, लेकिन सभी डर की वजह से चुप रहते हैं.
ये भी पढ़ें- SIIMA Awards 2025: साइमा अवॉर्ड्स में पुष्पा का जलवा, अल्लू अर्जुन बने बेस्ट एक्टर, देखें अन्य विनर्स की लिस्ट
ये भी पढ़ें-कौन हैं Inspector Zende? जिनके रोल में नजर आए मनोज बाजपेयी, दो बार बिकनी किलर को किया था अरेस्ट