कौन हैं Inspector Zende? जिनके रोल में नजर आए मनोज बाजपेयी, दो बार बिकनी किलर को किया था अरेस्ट

Inspector Zende: मनोज बाजपेयी की फिल्म इंस्पेक्टर झेंडे' ओटीटी पर रिलीज हो गई है. ये फिल्म इंस्पेक्टर मधुकर झेंडे की असली कहानी पर बेस्ड है, जिन्होंने बिकनी किलर को अरेस्ट किया था.

Inspector Zende: मनोज बाजपेयी की फिल्म इंस्पेक्टर झेंडे' ओटीटी पर रिलीज हो गई है. ये फिल्म इंस्पेक्टर मधुकर झेंडे की असली कहानी पर बेस्ड है, जिन्होंने बिकनी किलर को अरेस्ट किया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
inspector zende

Inspector Zende Photograph: (Social Media)

Inspector Zende: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की जब भी कोई फिल्म या सीरीज आती है तो लोग उसे देखने के लिए एक्सारइटेड हो जाते हैं. एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. अब एक्टर की लेटेस्ट फिल्म 'इंस्पेक्टर झेंडे' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. अगर आपको नहीं पता हैं तो बता दें कि ये फिल्म इंस्पेक्टर मधुकर झेंडे की असली कहानी पर बेस्ड है, जिन्होंने चार्ल्स शोभराज (Charles Shobraj) को अरेस्ट किया था. तो चलिए जानते हैं, असल में कौन हैं इंस्पेक्टर झेंडे. 

कौन हैं इंस्पेक्टर झेंडे? 

Advertisment

इंस्पेक्टर झेंडे का पूरा नाम मधुकर झेंडे (Inspector Madhukar Zende) हैं, जिन्हें चार्ल्स शोभराज यानि स्विमसूट और बिकनी किलर को अरेस्ट करने के लिए जाना जाता है. साल 1971 में झेंडे ने मोस्ट वांटेड क्रिमिनल चार्ल्स शोभराज को पहली बार पकड़ा था. ऐसे में जब चार्ल्स 1986 में दिल्ली की तिहाड़ जेल से भाग जाता है तो ये केस मधुकर झेंडे को ही दिया जाता है. उन्होंने इसके लिए एक टीम का गठन किया था और गोवा से उसे अरेस्ट किया था. शोभराज को पकड़ने का ये मिशन इंस्पेक्टर झेंडे के करियर का सबसे बड़ा ऑपरेशन साबित हुआ और इस ऑपरेशन ने उन्हें मुंबई में स्टार बना दिया था. 

अब कहां हैं इंस्पेक्टर झेंडे?

inspector zende (1)
inspector zende-manoj bajpayee Photograph: (social media)

इंस्पेक्टर मधुकर झेंडे ने बिकनी किलर को पकड़ा था, उसके बाद वो फेमस हो गए थे. उस समय उनसे  राजीव गांधी और सुपरस्टार दिलीप कुमार ने भी मुलाकात की थे. जयेश गंगन के शो द आवारा मुसाफिर में भी इंस्पेक्टर झेंडे ने अपनी कामयाबी का किस्सा सुनाया था. वहीं, अब वो 88 साल के हो गए हैं और अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. वहीं, नेटफ्लिक्स पर आई मूवी में उनका किरदार  मनोज बाजपेयी ने निभाया है. वहीं, चार्ल्स शोभराज का किरदार जिम सर्भ (Jim Sarbh) ने निभाया. ये फिल्म अब लोगों को बहुत पसंद आ रही है. 

ये भी पढ़ें- The Conjuring: जिसे अब तक की सबसे डरावनी फिल्म बता रहे दर्शक, OTT पर कहां देखें उसकी फ्रैंचाइजी

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Bikini Killer Charles Sobhraj Charles sobhraj Actor Manoj Bajpayee Manoj Bajpayee Inspector Zende
Advertisment