/newsnation/media/media_files/2025/09/06/allu-arjun-1-2025-09-06-12-12-26.jpg)
Allu Arjun Photograph: (Social Media)
SIIMA Awards 2025: साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) की चर्चा हर ओर हो रही है. दुबई में हुए इस ग्रैंड इवेंट में तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम सिनेमा के सितारों ने चार चांद लगा दिए. इस दौरान साउथ इंडस्ट्री के कई स्टार्स को सम्मानित किया गया. अल्लू अर्जुन की फिल्मपुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) ने धमाल मचा दिया. फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा किस फिल्म और एक्टर ने अवॉर्ड अपने नाम किया, चलिए जानते हैं, पूरी लिस्ट के बारे में-
किसने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड?
साइमा अवॉर्ड्स में पुष्पा 2: द रूल ने धमाल मचा दिया. पहले अल्लू अर्जुन को फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. वहीं, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम करवाया. इतना ही नहीं, पुष्पा 2 ने एक और अवॉर्ड अपने नाम किया है, जो देवी श्री प्रसाद (Devi Sri Prasad) को मिला है. उन्हें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए सम्मानित किया गया. इसके अलावा प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) ने भी अवॉर्ड जीते. बेस्ट एक्टर नेगेटिव रोल के लिए कमल हासन (Kamal Haasan) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अवॉर्ड मिला.
इन स्टार्स ने भी जीता अवॉर्ड
फिल्म हनु-मान (Hanu-Man): बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स)- प्रशांत वर्मा
फिल्म हनु-मान (Hanu-Man): बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- तेजा सज्जा (Teja Sajja)
फिल्म लकी भास्कर (Lucky Bhaskar): बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)- मीनाक्षी चौधरी (Meenakshi Chaudhary)
फिल्म देवरा (Devara): बेस्ट लिरिक्स राइटर- रामजोगय्या शास्त्री (Ramajogayya Shastri)
फिल्म देवरा (Devara): बेस्ट प्लेबैक सिंगर- शिल्पा राव (Shilpa Rao), गाना- ‘चुट्टमल्ले’
फिल्म देवरा (Devara): बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- रत्नवेलु (Rathnavelu)
फिल्म मट्टू वदलारा 2 (Mathu Vadalara 2): बेस्ट कॉमेडियन- सत्या (Satya)
फिल्म मिस्टर बच्चन (Mr. Bachchan): बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस, भाग्यश्री बोरसे (Bhagyashri Borse)
फिल्म कमिटी कुर्रोल्लु (Committee Kurrollu): बेस्ट डेब्यू प्रोड्यूसर- निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela)
ये भी पढ़ें- कौन हैं Inspector Zende? जिनके रोल में नजर आए मनोज बाजपेयी, दो बार बिकनी किलर को किया था अरेस्ट
ये भी पढ़ें- The Conjuring: जिसे अब तक की सबसे डरावनी फिल्म बता रहे दर्शक, OTT पर कहां देखें उसकी फ्रैंचाइजी