बच्चा नहीं है कोई मिल गया का 'जादू, मंझे हुए कलाकार ने निभाया था रोल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा से भी है कनेक्शन'

ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' काफी हिट साबित हुई थी. फिल्म में जादू का कैरेक्टर भी काफी पसंद किया गया. एक बार फिर इन दिनों जादू चर्चा में है तो आपको बताते हैं कि आखिर ये रोल निभाया किसने था.

ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' काफी हिट साबित हुई थी. फिल्म में जादू का कैरेक्टर भी काफी पसंद किया गया. एक बार फिर इन दिनों जादू चर्चा में है तो आपको बताते हैं कि आखिर ये रोल निभाया किसने था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कोई मिल गया

कोई मिल गया Photograph: (Social Media)

साल 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ न सिर्फ ऋतिक रौशन को स्टारडम दिलाया बल्कि एक और कैरेक्टर ने लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. उस कैरेक्टर का नाम था जादू, जी हां फिल्म में जादू का किरदार बच्चों के साथ-सात बच्चों भी पसंद आया था. वैसे तो फिल्म में ये रोल किसी एलियन का था, लेकिन इस रोल को एक मंझे हुए कलाकार ने निभाया था. ये कलाकार कोई बच्चा नहीं बल्कि एक बौना आर्टिस्ट है. एक बार फिर ये कैरेक्टर चर्चा में है. दरअसल एक कार्यक्रम में कोई मिल गया की स्टारकास्ट जमा हुई थी, इनमें जादू मिसिंग था, ऐसे में तब से ही इस कैरेक्टर को लेकर मीडिया में अलग-अलग खबरें आ रही हैं. हम आपको बताते हैं कि कोई मिल गया फिल्म में आखिर ये किरदार किसने निभाया था और इस कैरेक्टर का तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से क्या कनेक्शन है. 

 एलियन एंगल को लेकर कंफ्यूज थे प्रोड्यूसर

Advertisment
इस फिल्म में जादू के किरदार ने जहां शुरुआत में सबको डराया तो वहीं बाद में सबको जादू काफी पसंद भी आया है. जो कि फिल्म में एक एलियन के रोल में था. इस फिल्म में ऋतिक और जादू के बीच की बॉन्डिंग हर किसी को काफी पसंद आई थी. हालांकि शुरुआत में फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश रोशन फिल्म के एलियन एंगल को लेकर कंफ्यूज थे. 

40 लोगों की टेस्टिंग के बाद फाइनल हुआ एक नाम

इस फिल्म को लेकर राकेश रोशन का मानना था कि हॉलीवुड में बर्ड्स और एनिमल्स पर बनी फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता रहा है. ऐसे में वो एलियन्स को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने अपने मन में किरदार भी सोच लिया था. इसके बाद जब उन्होंने अपनी पत्नी से बात की तो उन्होंने पूछा कि कैसा एलियन तो उन्होंने जवाब दिया जो बच्चों के साथ खेलता हो. इस रोल के लिए 40 लोगों की टेस्टिंग हुई जिसके बाद इस रोल के लिए उन्हें सही आदमी मिला. जादू का कॉस्ट्यूम स्पेशल ऑस्ट्रेलिया से मंगवाया था.

दयाबेन से है खास रिश्ता

इस कॉस्ट्यूम का वजन भी करीब 15 किलो के आसपास था और पहनने में काफी वक्त लगता था. एक शॉट को पूरा करने में पांच-पांच घंटों का वक्त लगता था. इस फिल्म में जादू का रोल जिसने निभाया उनका नाम इंद्रवदन है. जो कि सालों पहले दयाबेन के चाचा के रोल में नजर आए थे. ऋतिक रोशन को आखिरी बार फिल्म ‘फाइटर’ में देखा गया था. जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी थे.
Entertainment News in Hindi Hrithik Roshan हिंदी में मनोरंजन की खबरें Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मनोरंजन की खबरें fighter hrithik roshan Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben Koi Mil Gaya Taarak Mehta upcoming movies of hrithik roshan Indravadan Purohit who was the Jadoo of Koi Mil Gaya
Advertisment