'चलो मेरे साथ उदित जी जैसा करो', सानिया मिर्जा के बेटे से फराह खान ने कही ये बात

फराह खान इन दिनों सेलेब्स के घर जा रही है और उनके साथ खूब मजाक-मस्ती करती नजर आ रही हैं. हाल ही में वह सानिया मिर्जा के घर पर पहुंची है. जहां पर उन्होंने उदित नारायण को लेकर एक बात कही.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
फराह खान-इजहान

फराह खान-इजहान Photograph: (Social Media)

फिल्म मेकर फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया व्लॉग शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपनी दोस्त सानिया मिर्जा के साथ हंसी मजाक करती नजर आ रही हैं. फराह खान अक्सर किसी सेलेब्स को अपने घर बुलाती हैं फिर उनके घर जाती है. जहां पर वह खूब मस्ती-मजाक करती नजर आती हैं. अब उनके हाल ही के व्लॉग में वह सानिया मिर्जा के साथ नजर आ रही हैं. जहां पर सानिया अपनी बहन और अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं.    

Advertisment

सानिया के साथ खाना बनाती आईं नजर

दरअसल, सोमवार को फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया व्लॉग शेयर किया है. जिसमें फराह अपने कुक को चिकन 65 बनाने को कहती हैं और फिर बाद में वह खुद ही सानिया के साथ ये डिश बनाने लगती हैं. इस दौरान सानिया का बेटा इजहान घर में फुटबॉल खेलते हुए दिखाई देता है. जिस पर फराह कहती हैं कि ध्यान से कुछ टूट ना जाए.

'चलो मेरे साथ उदित जी जैसा करो'

वहीं, फराह ने उसे टोका और उससे बॉल ले ली. हालांकि, इजहान बॉल वापस लेने की कोशिश करता है, तो फराह मजाक-मजाक में बोलती हैं कि, पहले तुम्हें एक किस देना होगा, चलो मेरे साथ उदित जी जैसा करो. बता दें, हाल ही में सिंगर उदित नारायण का एक वीडिया वायरल हुआ था, जिसमें वो एक महिला फैन को एक शो के दौरान किस कर रहे थे.

फैंस ने किए कमेंट

अब फराह की ये बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक यूजर ने लिखा- अच्छा मजाक किया है आपने. दूसरे यूजर ने लिखा- मेरी नजर में फराह सबसे मजेदार लोगों में से एक हैं. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- फराह आपको अपने खुद के कॉमेडी शो करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें - इस फिल्ममेकर ने दिव्या भारती से की थी शादी, दूसरी मैरिज के बाद आज भी पर्स में रखते हैं फोटो

 

Farah Khan Sania mirza Entertainment News in Hindi Choreographer Farah Khan Udit Narayan controversy मनोरंजन की खबरें Farah Khan Vlog हिंदी में मनोरंजन की खबरें Udit Narayan Viral Kissing Video Sania Mirza
      
Advertisment