इस फिल्ममेकर ने दिव्या भारती से की थी शादी, दूसरी मैरिज के बाद आज भी पर्स में रखते हैं फोटो

बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला आज यानी 18 फरवरी को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन 1966 में मुंबई में हुआ था. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे.

बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला आज यानी 18 फरवरी को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन 1966 में मुंबई में हुआ था. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
साजिद नाडियाडवाला- दिव्या भारती

साजिद नाडियाडवाला- दिव्या भारती Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. इसी के साथ उन्होंने कई स्टार्स की किस्मत भी चमकाई है. हालांकि उनकी खुद की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से गुजरी. साजिद के साथ हमेशा दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती का नाम जरूर आता है. दोनों के प्यार के किस्से आज भी लोगों के बीच हैं. आज दिव्या भारती भले ही उनके साथ नहीं हैं, लेकिन दिव्या का एहसास आज भी उनके साथ हैं. वो अपने पर्स में आज भी दिव्या भारती का फोटो रखते हैं. 

पिता की मर्जी के खिलाफ की शादी

Advertisment

दिव्या भारती ने अपने पिता ओम प्रकाश भारती की मर्जी के खिलाफ जाकर साजिद से शादी की थी और उन्होंने फैसला किया था कि वो इस बारे में उन्हें नहीं बताएंगी. दिव्या की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साजिद और दिव्या ने शादी के महीनों बाद इस बारे में जानकारी दी थी. दिव्या और साजिद दिवाली के दिन घर पर आए और उन्होंने बताया कि दोनों ने शादी कर ली है.

शादी से पहले दिव्या ने बदला धर्म

साजिद और दिव्या ने काफी जल्दी शादी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक दिव्या ने 15 जनवरी 1992 को साजिद से कहा था कि चलो शादी कर लेते हैं. इसके बाद दोनों ने 10 मई 1992 को शादी कर ली. ये शादी मुंबई के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट में हुई थी. काजी ने दोनों का निकाह करवाया था. निकाह से पहले दिव्या ने इस्लाम धर्म कबूल किया था. जहां पर उनका नाम सना रखा गया था.

शादी के 10 महीने बाद हो गई थी मौत

दोनों ने अपनी शादी करियर की वजह से छिपाकर रखी थी, क्योंकि उस दौर में माना जाता था कि एक्ट्रेस की शादी होने के बाद उनका करियर खत्म हो जाता है. वहीं शादी के 10 महीने बाद ही दिव्या की अपार्टमेंट की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी. हालांकि उनकी मौत के बाद साजिद पर कई आरोप भी लगे, लेकिन ये मामला बाद में बंद हो गया.

वर्धा खान से की दूसरी शादी

दिव्या की मौत के कई सालों बाद साजिद ने वर्धा खान से दूसरी शादी की थी. वर्धा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिव्या के परिवार के साथ साजिद की आज भी बातचीत होती है और वह उन्हें अपना बेटा जैसा मानते हैं.

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Sajid Nadiadwala Divya Bharti divya bharti death divya bharti husband Sajid Nadiadwala Birthday Sajid Nadiadwala love story
Advertisment