'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का अभी गायब हैं और अब तक वह पुलिस या जांच एजेंसियों के सामने पेश नहीं हुए हैं. मुंबई और गुवाहाटी पुलिस ने एक संयुक्त बयान में कहा कि अब तक इलाहाबादिया से संपर्क नहीं हुआ है. अब इस केस में मुंबई के बाद जयपुर में भी केस दर्ज हो गया है.
जयपुर में हुई FIR
'जय राजपूताना संघ' की शिकायत पर जयपुर के साइबर पुलिस स्टेशन में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और अन्य के खिलाफ बीएनएस एक्ट, आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं महाराष्ट्र साइबर सेल समय रैना को दो बार समन भेज चुकी है. सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था. समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रैना अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे. वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया था, जिसे बढ़ाकर सेल ने 18 फरवरी कर दिया.
आज होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट मंगलवार (18 फरवरी) रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई करेगा. इस याचिका में रणवीर ने अपने खिलाफ दर्ज विभिन्न मामलों की सुनवाई एक साथ करने की गुहार लगाई है. यह सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिस्वर सिंह की बेंच में होगी. इस बीच पुलिस ने कहा है कि पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया लगातार जांच एजेंसियों से कन्नी काट रहे हैं. बीयर बाइसेप्स के नाम से मशहूर इस पॉडकास्टर पर पैरेंट्स सेक्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. इसी टिप्पणी के चलते यह विवाद शुरू हुआ है. इलाहाबादिया का केस वकील अभिनव चंद्रचूड़ देख रहे हैं जो पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे हैं.
NCW ने दी नई तारीख
इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी रणवीर इलाहाबादिया और अन्य को पेशी के लिए नई तारीख दी है. आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को महिला आयोग के सामने पेश होना था. लेकिन सोमवार को दोपहर 12 बजे तक ये लोग पेश नहीं हुए. इसके बाद आयोग ने इनकी पेशी के लिए छह मार्च की नई तारीख दी है. वहीं, जसप्रीत सिंह और बलराज घई को 11 मार्च के लिए नया सम्मन जारी किया गया है.