सलमान के साथ 'सुल्तान' में काम करना चाहती थीं स्वरा भास्कर, आदित्य चोपड़ा ने कर दिया था इनकार, कहा 'काम मांगने में शर्म नहीं की'

Swara bhaskar: स्वरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने खुद यश राज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा से सलमान खान स्टारर फिल्म 'सुल्तान' में एक रोल देने का आग्रह किया था.

Swara bhaskar: स्वरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने खुद यश राज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा से सलमान खान स्टारर फिल्म 'सुल्तान' में एक रोल देने का आग्रह किया था.

author-image
Nikki Kumari
New Update
Swara bhaskar

फिल्म सुल्तान में काम करना चाहती थीं स्वरा Photograph: (Instagram@reallyswara)

Swara Bhaskar wanted to work with Salman Khan in film Sultan: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपने पति फहाद अहमद के साथ रियलिटी टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं. स्वरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक दिलचस्प खुलासा किया. स्वरा ने बताया कि उन्होंने खुद यश राज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा से सलमान खान स्टारर फिल्म 'सुल्तान' में एक रोल देने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने स्वरा को रोल देने से साफ मना कर दिया था. 

Advertisment

स्वरा इससे पहले फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान के साथ उनकी बहन का किरदार निभा चुकी थीं. स्वरा 'सुल्तान' में सलमान खान के ऑपोजिट एक पहलवान का का रोल करना चाहती थीं. स्वरा ने 'बॉलीवुड बबल' को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने रोल मांगने के लिए सीधे आदित्य चोपड़ा को टेक्स्ट मैसेज किया था. इस टेक्स्ट मैसेज के बाद आदित्य चोपड़ा ने जो जवाब दिया, वो स्वरा के लिए काफा निराशा भरा था. 

रोल मांगने के लिए आदित्य चोपड़ा को किया था मैसेज

स्वरा भास्कर ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने काम मांगने के लिए सीधे आदित्य चोपड़ा को टेक्स्ट मैसेज कर दिया था. स्वरा ने बताया, 'मैंने उन्हें मैसेज करके कहा, सर मुझे लगता है सर आपको मुझे कास्ट करना चाहिए. मैं एक अच्छी पहलवान बन सकती हूं. तो उन्होंने रिप्लाई किया कि नहीं स्वरा मुझे ऐसा नहीं लगता. मैंने कहा ठीक है.'

स्वरा ने खुद को बताया आउटसाइडर

स्वरा ने आगे बताया, 'देखो अगर हम लोग इतना लिहाज-विहाज करने लगे ना तो हमें काम ही नहीं मिलेगा. हम तो आउटसाइडर्स है ना? मेरे पास ऐसा कोई था ही नहीं, जो मुझे सामने से कॉल करके काम दे सके या फिर मेरे लिए सिफारिश करे. मैंने जो भी काम किया, सब मैंने छीन-छीन के ही किया है या अपने दम पर काम किया, जो भी मुझे मिला.'

काम मांगने से नहीं झिझकती स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर अपने करियर को लेकर आगे बात करते हुए कहती हैं, 'मैं अपनी जिंदगी में बहुत ही विनम्र हूं, लेकिन जब काम की बात आती है, तो मैं कभी शर्म नहीं करती किसी से भी. मुझे ये बिल्कुल सही लगता है. मैं काम के लिए तो लोगों से पूछ ही सकती हूं. हो सकता है, इससे मुझे मजा ना आए, लेकिन इसके बाद भी मुझे इस चीज में कोई झिझक नहीं है. मैं हमेशा लोगों से कहती हूं कि प्लीज मुझे कास्ट करिए, मुझे आपके साथ काम करके अच्छा लगेगा. मुझे कंसीडर कर लीजिए. मैं जब से प्रेग्नेंट हुई, तब से मैंने किसी से काम नहीं मांगा.'

यह भी देखें-'मन्नत' के बाहर शाहरुख खान की एक झलक के लिए लगी भीड़, 60वें बर्थडे पर फैंस ने किया एक्टर का इंतजार

यह भी देखें- Baahubali The Epic Box Office Collection Day 2: प्रभास की री-रिलीज ने दूसरे दिन भी जमकर की कमाई, बाहुबली द एपिक ने की इतने करोड़ की कमाई

sultan Salman Khan Aditya Chopra Swara Bhasker
Advertisment