/newsnation/media/media_files/2025/11/02/shah-rukh-khan-60th-birthday-fans-gathered-outside-mannat-to-celebration-and-meet-actor-2025-11-02-08-53-35.jpg)
Shah Rukh Khan 60th birthday Photograph: (Instagram @iamsrk/X@Shah Rukh Khan Universe Fan Club)
Shah Rukh Khan 60th Birthday: शाहरुख खान आज अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. किंग खान के फैंस भी उनके जन्मदिन को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फैंस जश्न में डूबे नजर आए. शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस मन्नत के बाहर उनकी एक झलक का इंतजार करते नजर आए. फैंस शाहरुख को देखने के लिए इस कदर बेकाबू थे कि वो ये भी भूल गए कि फिलहाल मन्नत में रेनोवेशन का काम चल रहा है. बता दें कि शाहरुख इस वक्त अपने परिवार के साथ कहीं और रह रहे हैं.
मन्नत के बाहर जमा हुए फैंस
Aaj Mannat ke samne do samundar aayege#HappyBirthdaySRK
— Javed (Fan) (@JoySRKian_2) November 1, 2025
pic.twitter.com/xjSi6N7hGg
किंग के बर्थडे को खास बनाने के लिए उनके फैंस देश के कोने-कोने से मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए. फैंस आधी रात से ही शाहरुख के मन्नत के बाहर उनका इंतजार करते नजर आए. इंटरनेट पर फैंस के वीडियोज और फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. खबरों की मानें, तो शाहरुख के बर्थडे को खास बनाने के लिए उनके फैंस यूएई, नेपाल और इंडोनेशिया तक से आए थे. कई लोग तो भीड़ में शाहरुख खान के नाम के पोस्टर और उनके स्केच लिए खड़े नजर आए.
शाहरुख के फैंस का वीडियो वायरल
The global storm arrives — UAE, Nepal & Indonesia SRKians take over Mannat! 🌍🔥👑 #HappyBirthdaySRK@iamsrk@SRKFCI@SRKUniverseNP@SRKUniverseUAE#ShahRukhKhan#SRKDay#KingKhan#King#SRKDay2025#GlobalStar#SRKUniverse#ONLYONEKING#SRK#MannatYatra#Nepal#UAE#Indonesiapic.twitter.com/HwnaXZVPAD
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 1, 2025
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें शाहरुख के फैंस उनका नाम लेकर 'हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान' कहकर जोरों से चिल्लाते नजर आ रहे हैं.
फैंस के दिल में है शाहरुख के दिखने की आस
खास बात तो ये है कि फैंस उस मौके पर भी शाहरुख के घर के बाहर उनका इंतजार कर रहे हैं, जब सभी ये जानते हैं कि उनके घर में इस वक्त रेनोवेशन का काम चल रहा है. शाहरुख कुछ वक्त पहले ही परिवार के साथ कहीं और शिफ्ट हो चुके हैं. दरअसल, हाल ही में शाहरुख ने अपने Ask SRK सेशन में कुछ ऐसे हिंट्स दिए थे, जिससे फैंस को ये उम्मीद थी कि एसआरके मन्नत के बाहर आने वाले हैं. शाहरुख से जब पूछा गया था कि क्या वो बर्थडे के मौके पर मन्नत में मिलेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा था, 'हां, पर इसके लिए आप लोगों को हार्ड हैट पहननी पड़ेगी.' इस एक आस में कई फैंस हार्ड हैट पहने भी नजर आए.
अलीबाग में होगा शाहरुख के बर्थडे का सेलिब्रेशन
शाहरुख के करीबी दोस्त उनके 60वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए अलीबाग पहुंच चुके हैं. फराह खान और करण जौहर ने इस खास जश्न का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके अलावा, ये भी चर्चा है कि शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'किंग' का फर्स्ट लुक जारी किया जा सकता है.
यह भी देखें- 'मुझे आपसे क्या ही लेना है?', जब Shahrukh Khan को यश चोपड़ा ने किया था गुस्से में फोन, एक्टर ने इस तरह दिया था जवाब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us