'मुझे आपसे क्या ही लेना है?', जब Shahrukh Khan को यश चोपड़ा ने किया था गुस्से में फोन, एक्टर ने इस तरह दिया था जवाब

Shahrukh Khan Birthday Special: शाहरुख खान के 60वां बर्थडे के मौके पर हम आपको उनका यश चोपड़ा के साथ एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताते हैं. तो चलिए जानते हैं.

Shahrukh Khan Birthday Special: शाहरुख खान के 60वां बर्थडे के मौके पर हम आपको उनका यश चोपड़ा के साथ एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताते हैं. तो चलिए जानते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
shahrukh khan birthday special story know how he bonding with filmmaker yash chopra

Shahrukh Khan Birthday Special

Shahrukh Khan Birthday Special: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ना सिर्फ इंडस्ट्री, बल्कि पूरी दुनिया पर राज करते हैं. जी हां, बात चाहे  शाहरुख खान के लुक्स की हो, एक्टिंग की हो या फिर शौहरत की, फैंस उनके हर अंदाज पर प्यार लुटाते नजर आ आते हैं. इतना ही नहीं फैंस शाहरुख के बर्थडे के लिए भी काफी एक्ससिटेड रहते हैं. वहीं, बादशाह 2 नवंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो ऐसे में चलिए हम आपको बताते शाहरुख खान और यश चोपड़ा का ऐसा किस्सा जो शायद ही आपको मालूम होगा.

Advertisment

यश चोपड़ा और शाहरुख की जोड़ी 

बता दें, शाहरुख खान और यश चोपड़ा की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. शाहरुख और यश चोपड़ा का रिश्ता हमेशा से ही आपसी सम्मान और भरोसे पर टिका रहा है. इसी बीच यश चोपड़ा का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यश चोपड़ा ने बताया था कि वो शाहरुख से तब मिले थे जब एक्टर सिर्फ 20 साल के थे, तब से लेकर आखिरी वक्त तक दिनों के बीच एक गहरा भावनात्मक रिश्ता बना रहा.

यश चोपड़ा ने कहा था कि शाहरुख ने कभी उनसे किसी फिल्म की कहानी तक नहीं पूछी और ना ही स्टोरी किसने लिखी और कौन डायरेक्ट है  ऐसा कुछ नहीं पूछा. ना ही कभी फीस के बारे में सवाल किया. शाहरुख को जब भी फिल्म मिलती, वो विश्वास के साथ उसे स्वीकार करते हैं. शूटिंग के बाद जब शाहरुख को पेमेंट का चेक दिया जाता, तब भी उन्होंने कभी रकम को लेकर चर्चा नहीं की. यश चोपड़ा ने आगे बताया कि उन्होंने अपने करियर में बहुत से सितारों के साथ काम किया, लेकिन शाहरुख जैसे सच्चे और भरोसेमंद इंसान कम ही मिले.

यश चोपड़ा ने किया था शाहरुख खान को फोन 

यश चोपड़ा ने उसी इंटरव्यू में एक दिलचस्प वाकया भी साझा करते हुए कहा कि एक बार किसी फिल्म के दौरान यश शाहरुख से नाराज हो गए थे और गुस्से में फोन कर कहा कि वह फिल्म शुरू कर चुके लेकिन, उन्होंने फिल्ममेकर से मुलाकात नहीं की? यश ने आगे कहा कि माना कि बिजी हो लेकिन कम से कम एक बार उनसे मिलें तो सही. इस पर एक्टर जवाब में कहते हैं कि वह अभी मिलते हैं और फैसला कर दते हैं. शाहरुख उनसे मिलने के लिए गए और यश चोपड़ा से कहा कि वह उनसे क्यों मिलें? ना उनसे कुछ लेना है, स्टोरी उनको सुननी, जो स्टोरी है उस पर काम कर रहे हैं. पैसे उन्हें मांगने नहीं है क्योंकि जो वो दे देंगे एक्टर उसे ले लेंगे.

ये भी पढ़ें:  नीता अंबानी से आलिया और दीपिका तक, बॉलीवुड की Halloween Party में इन सितारों ने खूब जमाया रंग

Yash Chopra yash chopra films Shahrukh Khan Birthday special shahrukh khan birthday shahrukh khan yash chopra bond actor shah rukh khan मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi
Advertisment