नीता अंबानी से आलिया और दीपिका तक, बॉलीवुड की Halloween Party में इन सितारों ने खूब जमाया रंग

Bollywood Halloween Party: बॉलीवुड में 31 अक्टूबर को हेलोवीन पार्टी का जश्न देखने को मिला. जी हां, सोशल मीडिया पर ओरी ने एक वीडियो शेयर किया है, जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है.

Bollywood Halloween Party: बॉलीवुड में 31 अक्टूबर को हेलोवीन पार्टी का जश्न देखने को मिला. जी हां, सोशल मीडिया पर ओरी ने एक वीडियो शेयर किया है, जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
halloween party

Bollywood Halloween Party

Bollywood Halloween Party: बॉलीवुड में दिवाली पार्टी की धूम देखी गई थी, जिसमें सेलेब्स बन-ठन के अपने लुक्स को फ्लॉन्ट करते नजर आए थे. वहीं, अब बॉलीवुड में 31 अक्टूबर को हेलोवीन पार्टी का जश्न देखने को मिला. जी हां, सोशल मीडिया पर ओरी ने एक वीडियो शेयर किया है, जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण, आर्यन खान और नीता अंबानी जैसे तमाम बड़े सितारे खास लुक में नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

बॉलीवुड से लेकर बिजनेस वर्ल्ड के यूनिक लुक्स 

ओरी की वायरल वीडियो में बॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड के कई बड़े सितारों ने अपने यूनिक लुक्स से चार चांद लगा दिए. नीता अंबानी का ब्रेकफास्ट एट टिफनीज की ऑड्रे हेपबर्न वाला लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जबकि आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण ने अपने दमदार किरदारों से प्रेरित अंदाज में सबका दिल जीत लिया. 

रणवीर सिंह और आकाश अंबानी ने भी अपने अंदाज से पार्टी का चार्म बढ़ाया, वहीं आर्यन खान का लुक भी खूब चर्चा में रहा. आलिया भट्ट जिहोंने ब्लैक टी शर्ट और शॉर्ट्स के साथ चोटी में लारा क्रॉफ्ट की नकल करती दिख रही हैं और दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम वाली आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं, सेलेब्स के ये हटके लुक्स देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर हैलोवीन को फैंसी ड्रेस बताया और साथ ही आलिया दीपिका को साथ देखकर लोगों ने फिल्म की डिमांड भी रखी.

वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

ओरी के शेयर किए हुए वीडियो पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिया. ओरी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'विनर कौन है?' जिसपर कमेंट सेक्शन में मानो बाढ़ सी आ गई. भूमि पेडनेकर और जान्हवी कपूर जैसे सेलेब्स ने नीता अंबानी को विनर बताया, वहीं बाकी यूजर्स ने मज़े लेते हुए लिखा, 'ये हैलोवीन कम, अमीरों का फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन ज्यादा लग रहा है.' तो वहीं किसी ने रणवीर को स्पाइडर मैन समझने पर ओरी को चिढाया तो एक यूजर ने हस्ते हुए कहा, 'भाई, हैलोवीन में लेडी सिंघम कौन बनता है.' 

ये भी पढ़ें: ‘नशेड़ी’ कहने वालों को अनुराग कश्यप ने दिया करारा जवाब, बोले- 'मेरा मन करता है कि जूता निकालकर मारूं'

Alia Bhatt actress deepika padukone nita ambani Aaryan Khan halloween party 2025 Halloween party मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi
Advertisment