‘नशेड़ी’ कहने वालों को अनुराग कश्यप ने दिया करारा जवाब, बोले- 'मेरा मन करता है कि जूता निकालकर मारूं'

Anurag Kashyap News: मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो उन्हें ‘नशेड़ी’ या ‘गंजेड़ी’ कहते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?

Anurag Kashyap News: मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो उन्हें ‘नशेड़ी’ या ‘गंजेड़ी’ कहते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Anurag Kashyap reply to those who called him nashedi say I feel taking out my shoe and hitting them

Anurag Kashyap News

Anurag Kashyap News: अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो उन्हें ‘नशेड़ी’ या ‘गंजेड़ी’ कहते हैं. जी हां, डिजिटल कमेंट्री को दिए गए एक इंटरव्यू के प्रमोशनल क्लिप में अनुराग कश्यप को इन आलोचनाओं पर खुलकर प्रतिक्रिया देते हुए देखा गया. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

'मेरी आंखें बड़ी हैं, सारी समस्या इसकी वजह से है'

इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने कहा, 'मेरी आंखें बड़ी हैं ना, सारी समस्या इसकी वजह से है. इसी वजह से लोग मुझे गंजेड़ी और नशेड़ी कहते हैं. अब ये मेरी गलती थोड़ी न है कि मैं इन आंखों के साथ पैदा हुआ हूं.' कश्यप ने उन दावों का भी जवाब दिया जिनमें कहा गया था कि उन्होंने कभी कोई बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट नहीं दी. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘निशानची’ ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन अनुराग ने इसे लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'मेरी फिल्म ने एक टिकट भी नहीं बेचा तो भी उसका नुकसान साल की 80% फ्लॉप फिल्मों से कम है.'

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से है सख्त नफरत

बातचीत के दौरान अनुराग कश्यप ने अपनी कल्ट क्लासिक ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को लेकर भी दिलचस्प टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'मुझे वासेपुर से सख्त नफरत है. जब भी कोई आदमी मुझे ‘वासेपुर वाला’ कहता है, मेरा मन करता है कि जूता निकालकर मारूं. वहीं कश्यप ने उन दर्शकों पर भी निशाना साधा जो सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना तो करते हैं, लेकिन उनकी फिल्में थिएटर में जाकर नहीं देखते. उन्होंने कहा, 'अगर तुम मेरी फिल्म सिनेमा हॉल में देखने जाते, तो मेरा घर उससे चलता. पर मेरा घर तुम्हारी वजह से नहीं चल रहा है.' 

आने वाली फिल्में

अनुराग कश्यप की हालिया फिल्म ‘निशानची’ अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इसका दूसरा पार्ट अगले साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा वो बॉबी देओल की फिल्म ‘बंदर’ और अपनी पुरानी लेकिन अब तक अनरिलीज फिल्म ‘केनेडी’ पर भी काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Family Man से Stranger Things तक, इन सीरीज और फिल्मों से नवंबर के महीनें में मचेगी धूम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें Anurag Kashyap Gangs of Wasseypur anurag kashyap controversy Anurag Kashyap Film Nishaanchi Anurag Kashyap News
Advertisment