/newsnation/media/media_files/2025/10/31/november-ott-release-family-man-season-3-jolly-llb-maharani-4-baramulla-delhi-crime-3-stranger-thing-2025-10-31-18-11-12.jpg)
November Ott Release
November OTT Release: त्योहारों की भागदौड़ खत्म होने के बाद अब वक्त है रिलैक्स होकर कुछ नया करने का.जी हां, नवंबर का महीना शुरू हो चूका ऐसे में ओटीटी लवर्स के लिए शानदार कंटेंट भी आ गया है. नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार और जी 5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस बार कई नई फिल्में मच अवेटेड सीरीज रिलीज होंगी. सस्पेंस, ड्रामा कॉमेडी और रोमांस हर जॉनर का तड़का इस महीनें मिलेगा. तो अगर आप वीकेंड्स पर कुछ दिलचस्प देखने की तैयारी में हैं, तो अपनी वॉचलिस्ट तैयार कर लीजिए, क्योंकि नवंबर का महीना होगा पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भरपूर.
बारामूला
बारामूला एक सुपरनैचरल सस्पेंस ड्रामा है, जिसकी कहानी बर्फ से ढके खूबसूरत कश्मीर में घटती है. एक बच्चे की रहस्यमय गुमशुदगी के बाद गांव में डरावने राज सामने आते हैं. जांच की जिम्मेदारी डीएसपी के पास है, जिनका अतीत भी सस्पेंस से भरा है. ये थ्रिलर ड्रामा 7 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
महारानी सीजन 4
बिहार इलेक्शन के समय रिलीज हो रही राजनीतिक ड्रामा महारानी का चौथा सीजन 7 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा. इसमें हुमा कुरैशी रानी भारती के रुट में लौट रही हैं. महारानी का ये सीजन बड़ा ही मजेदार होने वाला है.
दिल्ली क्राइम सीजन 3
फैंस को जिसका लंबे समय से इंतजार था वो घडी आ गई हैं, जी हां शेफाली शाह स्टारर 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है. दिल्ली क्राइम के बाकि 2 सीजन बड़े ही मजेदार रहे. इस वेब सीरीज को आप 13 नवंबर से नेटफिल्क्स पर देख सकते हैं.
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा 'जॉली एलएलबी 3 ' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. वहीं, फिल्म को जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, जी हां, फिल्म 14 नवंबर को नेटफिल्क्स या जिओ होतसार पर स्ट्रीम कर सकता हैं.
फैमिली मैन 3
फैंस को लंबे समय से फैमिली मैन के नए सीजन का इंतजार था. मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग ने इस वेब सीरीज में जान डाल दी हैं. आप इस सीरीज को 21 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'स्ट्रेंजर थिंग्स' सीजन 5
हॉलीवुड की सबसे चर्चित वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' सीजन 5 का लोगों को बेसब्री से इंतजार हैं. इस सीरीज का नया सीजन 26 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर कमबैक कर रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us