/newsnation/media/media_files/2025/10/30/shahrukh-khan-feels-good-working-with-child-aryan-and-suhana-badshah-gave-answer-in-asksrk-session-2025-10-30-19-57-13.jpg)
ASKSRK Session
ASKSRK Session: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. ऐसे में इस खास मौके को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अपने चाहने वालों के इसी जोश को देखते हुए किंग खान ने जन्मदिन से तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर #ASKSRK सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के ढेरों सवालों के मजेदार जवाब दिए. इस सेशन में शाहरुख खान ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स, पर्सनल लाइफ, और फैमिली से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा कीं. तो चलिए हम आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
सुहाना और आर्यन के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
इस सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि उन्हें अपने बच्चों सुहाना खान और आर्यन खान के साथ काम करके कैसा लगा. इस पर शाहरुख ने बेहद सादगी और प्यार भरे अंदाज में जवाब दिया, 'सेट पर मैं आर्यन और सुहाना को अपने साथी कलाकारों की तरह ही इज्जत देता हूं. मैं उनके काम की सराहना करता हूं और उनके सुझावों पर भी ध्यान देता हूं. हालांकि जब मैं सेट से घर लौटता हूं, तो बस यही दुआ करता हूं कि उनकी मेहनत को जनता का भरपूर प्यार मिले.'
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में कैमियो से जीता दिल
हाल ही में शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आए थे. शाहरुख का यह छोटा सा कैमियो रोल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. सीरीज के एक सीन में शाहरुख को 'घंटे का किंग' कहा गया, जिसे फैंस ने बड़े मजेदार अंदाज में अपनाया. दर्शकों का कहना है कि ऐसा बोल्ड और रिस्की आइडिया सिर्फ शाहरुख खान के बेटे आर्यन ही सोच सकते हैं.
सुहाना के साथ ‘किंग’ में नजर आएंगे शाहरुख खान
शाहरुख खान अब अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार सिल्वर स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. दोनों सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘किंग’ में दिखाई देंगे. सिद्धार्थ आनंद वही निर्देशक हैं जिन्होंने शाहरुख के साथ सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ बनाई थी. फैंस का मानना है कि जैसे ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की थी, वैसे ही ‘किंग’ भी एक ब्लॉकबस्टर साबित होगी. बता दें कि इससे पहले सुहाना खान ने ‘द आर्चीज़’ फिल्म से अपना डेब्यू किया था, जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें: सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ में हुई इस दिग्गज की एंट्री, फोटो देख खुशी से झूमे फैंस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us