Baahubali The Epic Box Office Collection Day 2: प्रभास की री-रिलीज ने दूसरे दिन भी जमकर की कमाई, बाहुबली द एपिक ने की इतने करोड़ की कमाई

Baahubali The Epic Day 2 Collection: 'बाहुबली द एपिक' फैंस को खूब पसंद आ रही है. फिल्म ने पहले दिन की तरह सेकेंड डे पर भी खूब कमाई की.

Baahubali The Epic Day 2 Collection: 'बाहुबली द एपिक' फैंस को खूब पसंद आ रही है. फिल्म ने पहले दिन की तरह सेकेंड डे पर भी खूब कमाई की.

author-image
Nikki Kumari
New Update
Baahubali The Epic Box Office Collection Day 2

Baahubali The Epic Photograph Photograph: (Screengrab @tseries Youtube)

Baahubali The Epic Day 2 Collection: फिल्म मेकर एसएस राजामौली की दो ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्में, 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन', को एक साथ मिलाकर एक फिल्म, 'बाहुबली द एपिक' को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. यह रीमास्टर्ड वर्जन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन शानदार कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹17 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है, जो इसे री-रिलीज फिल्मों के लिए एक दमदार शुरुआत बनाता है. फिल्म ने अपने दूसरे दिन के कलेक्शन से भी सभी को हैरान कर दिया है. आइए जानें, बाहुबली द एपिस ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?

Advertisment

बाहुबली द एपिक का दूसरे दिन का कलेक्शन (Baahubali The Epic Box Day 2)

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, प्रभास की फिल्म बाहुबली द एपिक ने रिलीज के दूसरे दिन सुबह के शो से करीब ₹6.62 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई ₹17.17 करोड़ का कलेक्शन किया है. 

तेलुगु वर्जन को मिला सबसे ज्यादा प्यार

बाहुबली द एपिक के सुबह के शो में तेलुगु वर्जन में 37.34% ऑडियंस को देखा गया. वहीं, इसके तमिल वर्जन में सुबह के शो में लगभग 29.48% ऑडियंस नजर आई. हिंदी में सबसे कम दर्शक दिखे. हिंदी वर्जन में केवल 7.95% ऑडियंस नजर आई. 

बाहुबली द एपिक की कहानी क्या है?

फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की बहुचर्चित दो-पार्ट्स वाली फ्रैंचाइजी का एक री-ए़डिटिड वर्जन 'बाहुबली: द एपिक' के रूप में तैयार किया गया है. अरका मीडिया वर्क्स द्वारा निर्मित यह फिल्म, 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में एक बार फिर से रिलीज हुई है, जो दर्शकों को 'बाहुबली' की भव्य गाथा एक ही फिल्म में देखने का मौका देती है. इस फिल्म के जरिए आप बाहुबली फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों की कहानी को सिंगल स्क्रीन पर समझ सकते हैं. 

बाहुबली द एपिक ट्रेलर (Baahubali The Epic Trailer)

बाहुबली द एपिक का यह नया वर्जन लगभग 3 घंटे 45 मिनट लंबा है. इस फिल्म में पिछली दोनों फिल्मों के कुछ खास हिस्सों को ही रखा गया है. इसका ट्रेलर भी फैंस को काफी पसंद आया था. बाहुबली द एपिक के ट्रेलर पर फैंस ने खूब रिएक्शन्स दिए थे.

ये भी पढ़ें- Baahubali The Epic BO Collection Day 1: प्रभास की फिल्म ने मचाया धमाल, पहले दिन ही 33 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग पर भड़के सलमान खान, सिद्धार्थ शुक्ला का नाम इस्तेमाल करने पर शहबाज को भी लगाई फटकार

Baahubali Prabhas Rana daggubati Baahubali The Epic
Advertisment