सुष्मिता सेन के नक्सेकदम पर चल रही उनकी भतीजी, 3 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स को ऐसे किया कॉपी

Susmita Sen Niece: सुष्मिता सेन की भतीजी जियाना अब अपनी बुआ के नक्सेकदम पर चल रही है. जिसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो है, वो कैसे? चलिए देखते हैं-

Susmita Sen Niece: सुष्मिता सेन की भतीजी जियाना अब अपनी बुआ के नक्सेकदम पर चल रही है. जिसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो है, वो कैसे? चलिए देखते हैं-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Susmita Sen

Susmita Sen Photograph: (Instagram)

Susmita Sen Niece: सुष्मिता सेन फिल्मों से भले ही दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वो अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है. सुष्मिता को बेटियों से बहुत प्यार है, इसलिए उन्होंने बिना शादी किए दो बेटियों को गोद लिया था और उनकी परवरिश की. एक्ट्रेस की बेटियां अब बड़ी हो गई है तो वो अपने भाई राजीव सेन और चारू असोपा की बेटी के साथ खूब मस्ती करती है. एक्ट्रेस जियाना के साथ कई फोटोज शेयर कर चुकी है और जियाना भी अब अपनी बुआ के नक्सेकदम पर चल रही है. जिसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो है, वो कैसे? चलिए देखते हैं-

सुष्मिता के नक्सेकदम पर चल रही भतीजी

Advertisment

दरअसल,  चारू असोपा की बेटी और सुष्मिता सेन की भतीजी जियाना (Ziana Sen) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही चारु अपनी बेटी को कार से नीचे उतारती हैं, तो जियाना कैमरा देखते ही पोज देने लगती है. फिर चारु बेटी का हाथ पकड़ने की कोशिश करती है तो छोटी जियाना अपना हाथ झटक देती है और फिर आगे चलकर दोबारा मॉडल की तरह पोज देने लगती है. जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि ये अपनी बुआ की कॉपी हैं.

3 साल की उम्र में किया ऐसा काम

सुष्मिता सेन की भतीजी जियाना महज 3 साल की है और कैमरे के सामने उन्हें इस तरह से पोज करता देख लोग हैरान हैं. कुछ लोगों का कहना है कि जियाना भी अपनी बुआ की तरह मॉडलिंग करेंगी. तो कोई उन्हें बुआ की कॉपी भी बता रहा है. बता दें, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) तलाक ले चुके हैं. लेकिन दोनों एक दूसरे से मिलते रहते हैं. हाल ही में दोनों को एक बार फिर से साथ में देखा गया. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज देख फैंस कंफ्यूज हो गए हैं और कह रह हैं कि क्या दोनों वापस साथ आ गए है. हालांकि दोनों की ओर से कुछ ऑफिशियल नहीं कहा गया है.

ये भी पढ़ें- Nishaanchi Trailer: देसी एक्शन के साथ दिखा जुड़वा भाईयों का डबल धमाका, अनुराग कश्यप की 'निशानची' का ट्रेलर रिलीज

ये भी पढ़ें- अली गोनी ने नहीं बोला 'गणपति बप्पा मोरया', गर्लफ्रेंड जैस्मिन की भी नहीं मानी बात, देखकर ट्रोल कर रहे लोग

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi rajeev sen Charu Asopa Charu Asopa daughter Susmita Sen Niece Video Susmita Sen Niece Susmita sen
Advertisment