16 साल की हुई सुष्मिता सेन की छोटी बेटी, क्यूटनेस में कई स्टार किड्स को किया फेल, देखें तस्वीरें

Sushmita Sen Daughter Birthday: सुष्मिता सेन की छोटी बेटी अलीशाबड़ी हो गई है. 28 अगस्त को अलीशा अपना 16वां बर्थडे मना रही हैं. ऐसे में सुष्मिता ने दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.

Sushmita Sen Daughter Birthday: सुष्मिता सेन की छोटी बेटी अलीशाबड़ी हो गई है. 28 अगस्त को अलीशा अपना 16वां बर्थडे मना रही हैं. ऐसे में सुष्मिता ने दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sushmita Sen

Sushmita Sen-Alisah Sen Photograph: (Instagram)

1Sushmita Sen Daughter Birthday: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों स्टार किड्स का जलवा देखने को मिल रहा है. सुहाना खान, खुशी कपूर, राशा थडानी से लेकर इब्राहिम अली खान तक हर कोई फिल्मों में डब्यू कर चुकी है. इस बीच एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की छोटी बेटी अलीशा भी बड़ी हो गई है. 28 अगस्त को अलीशा (Alisah Sen) अपना 16वां बर्थडे मना रही हैं. ऐसे में सुष्मिता ने अपनी बेटी के लिए एक प्यारा सा दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.

Advertisment

सुष्मिता सेन ने लुटाया प्यार

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी के बर्थडे पर कई पोस्ट शेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने पहले पोस्ट में एक प्यारा-सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी बेटी अलीशा के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में मां-बेटी दोनों बेहद खुश लगर रहे हैं. सुष्मिता ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी है, वहीं अलीशा ने काले रंग की ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी हुई है. वीडियो के कैप्शन में सुष्मिता सेन ने लिखा, 'दुआओं से जन्मी! मैंने इस चमत्कार, अलीशा सेन, के लिए पूरे 10 साल इंतजार किया. मैं तुम्हें बहुत सारा प्यार करती हूं!'

शेयर की बचपन की तस्वीरें

वहीं, एक पोस्ट में सुष्मिनता सेन ने अपनी बेटी अलीशा की कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें अलीशा के बचपन, उनकी एडोलसेंस की झलक, और मां-बेटी के बीच बिताए कई पलों की यादें भी हैं. फोटो में सुष्मिता की बड़ी बेटी रेने भी नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में लिखा- '16वां जन्मदिन मुबारक हो शोनू अलीशा. मेरी नजरों में तुम सबसे प्यारी स्वीट सिक्स्टीन हो, मैं एक बहुत गर्वित मां हूं, जिसके पास सबसे कोमल दिल है और सबसे प्यारी मौजूदगी! मैं तुम्हारी हर उपलब्धि को देखकर हैरान रह जाती हूं और जानती हूं कि अभी बहुत कुछ बाकी है. तुम्हारे लिए एक जादुई साल इंतजार कर रहा है, मेरी शोनू! तुम्हारी किस्मत उतनी ही सुंदर हो जितनी तुम हो.'

क्यूटनेस और आंखों पर फिदा हुए फैंस

ALISAH SEN
ALISAH SEN Photograph: (Instagram)

सुष्मिता (Susmita Sen) की बेटी अलीशा सेन (Alisah Sen) 16 साल की हो गई हैं और बेहद खूबसूरत हो गई है. लोग उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए है. खासकर लगों को अलीशा की आंखें बेहद पसंद आ रही हैं. बता दें, सुष्मिता सेन ने आजतक शादी नहीं की है. लेकिन वो दो लड़कियों की मां है. उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को गोद लिया है और उन्हें  बेहतरीन परवरिश दी है. 

ये भी पढ़ें- जिस फिल्म ने बचाया माधुरी का गिरता हुआ करियर, उसी के मेकर को पसंद नहीं था एक्ट्रेस का एटीट्यूड

ये भी पढ़ें-  'पति के साथ संबंध बनाते वक्त कोई वीडियो बनाए तो प्राइवेसी का उल्लंघन', आलिया भट्ट के पोस्ट पर पायल रोहतगी के बिगड़े बोल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sushmita Sen latest entertainment news latest news in Hindi actress sushmita sen मनोरंजन न्यूज़ Alisah Sen alisah sen birthday
Advertisment