/newsnation/media/media_files/2025/08/28/madhuri-dixit-2-2025-08-28-12-41-52.jpg)
MADHURI DIXIT Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Madhuri Dixit Career: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कई हिट फिल्मों में काम किया है और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर खास जगह बनाई है. उन्होंने इंडस्ट्री में कई टॉप एक्ट्रर्स संग काम किया. लेकिन अनिल कपूर संग उन्हें लगभग 13 फिल्मों में देखा गया. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब प्यार दिया. ऐसी ही अनिल के साथ एक फिल्म थी, जिससे माधुरी को स्टारडम मिला था. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को लोग पहचानने लगे थे. लेकिन इस फिल्म के मेकर को एक्ट्रेस का एटीट्यूड पसंद नहीं था.
माधुरी नहीं थीं फिल्म की पहली पसंद
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, साल 1988 में रिलीज हुई थी फिल्म तेजाब (Tezaab) की, जिसमें माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर लीड रोल में थे. फिल्म तेजाब का डायरेक्शन एन. चंद्रा ने किया था, और इसके प्रोड्यूसर पहलाज नहलानी (Pahlaj Nihalani) थे. अब हार ही में पहलाज ने इस फिल्म के बारे में बात की और बताया कि माधुरी इसके लिए पहली पसंद नहीं थी. क्योंकि एक्ट्रेस का एटीट्यूड उन्हें पसंद नहीं था.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में पहलाज ने कहा- 'मैं जब भी किसी फिल्म को लेकर माधुरी के पास जाता था, तो वो मना कर देती थीं. मैंने उन्हें गोविंदा की तीन फिल्मों का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने बिना कारण बताए रिजेक्ट कर दिया था. मेरी वो तीनों फिल्में सफल रहीं.'
कैसे मिली एक्ट्रेस को तेजाब?
पहलाज नहलानी ने आगे कहा- ' माधुरी का करियर ग्राफ नीचे की तरफ गिरने लगा था. फिर हम फिल्म तेजाब बनाने जा रहे थे. लीड एक्ट्रेस के लिए हमने पहले मीनाक्षी शेषाद्री का नाम फाइनल किया. लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते वह इसे करने में नाकाम रही. लीड एक्ट्रेस के लिए हमारी तलाश जारी थी. फिर हमारी टीम में से किसी ने बताया माधुरी इसके लिए तैयार हैं. मैं हैरान था कि वह क्यों, वह फिर से ऑफर ठुकराएंगी. लेकिन इस बार उनको मेरे ऑफर की जरूरत थी. इस तरह से वह तेजाब की मोहनी बनीं. आलम ये रहा है कि तेजाब हिट रही और माधुरी का एक्टिंग करियर फिर से चल पड़ा.' बता दें, इस फिल्म के गाने 'एक दो तीन चार' से माधूरी को काफी फेम मिला.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने श्रद्धा कपूर को बताया 'स्वीटहार्ट', मिस्ट्री गर्ल के लिए भेजा खास मैसेज