Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी टीवी की ये दो बहुएं? एक ने तो पिछले साल जंगल में की थी शादी

Khatron Ke Khiladi 15: टीवी की दो फेमस हसीनाओं को खतरों के खिलाड़ी 15 में शामिल होने का ऑफर मिला है, जिससे उनके फैंस में की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
khatron (1)

Image Source- Instagram

Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी  (Khatron Ke Khiladi) इन दिनों काफी चर्चा में है. शो के 15वें सीजन के लिए मेकर्स कंटेस्टेंट का चुनाव करने में जुट गए हैं और अब तक कई नाम भी सामने आ चुके हैं. हालांकि अभी तक कुछ ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया गया है. लेकिन टीवी के कई चर्चित स्टार्स शो का हिस्सा बन सकते हैं. अब टीवी की दो फेमस हसीनाओं को  शो में शामिल होने का ऑफर मिला है, जिससे उनके फैंस में की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. शो में बहुओं के किरदार में नजर आईं इन हसीनाओं को स्टंट करते देखा जा सकता है.

Advertisment

तीन साल बाद टीवी पर वापसी करेंगी हसीना?

टीवी शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस  एरिका फर्नांडीस (Erica Fernandes) काफी लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब हैं.  एक्ट्रेस को आखिरी बार टीवी पर एकत कपूर के शो 'Kasautii Zindagii Kay 2' में देखा गया था. उनके फैंस  भी उनकी वापसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब खबरें आ रही हैं कि हसीना खतरों के खिलाड़ी 15 से टीवी पर  कमबैक कर सकती हैं. उन्हें शो ऑफर किया गया है. लेकिन वो इसका हिस्सा बनेंगी या नहीं, इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता.

शादी के बाद स्टंट करती दिखेगी ये एक्ट्रेस?

वहीं,‘कुबूल है’ और ‘नागिन 3’ जैसे सुपरहिट शोज में नजर आईं सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) भी पिछले कुछ समय से टीवी से गायब हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल ही उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शादी की थी. अब खबर आ रही है कि हसीना टीवी पर वापसी करने जा रही है. एक्ट्रेस को  रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में हिस्सा लेने का ऑफर मिला है. अगर एक्ट्रेस इसे एक्सेप्ट कर लेती हैं तो उनके फैंस उन्हें स्टंट करते हुए देखेंगे. बता दें, इससे पहले  गौरव खन्ना, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी, रजत दलाल, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी और 'गुम है किसी के प्यार में' फेम भाविका शर्मा का भी नाम भी शो के लिए सामने आ चुका है.

Seema Haider 5वीं बार बनीं मां तो भड़क उठा पहला पति, बोला- 'तुझ पर थू है, तेरी बेटी भी सीमा निकले'

Sunita Williams पर बन सकती हैं बायोपिक? पहले भी बॉलीवुड में बन चुकी हैं अंतरिक्ष से जुड़ी ये फिल्में
Bollywood News in Hindi Rohit Shetty Entertainment News in Hindi latest news in Hindi surbhi jyoti latest entertainment news Erica fernandes Khatron Ke Khiladi 15 मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment