Bollywood Space Movies: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Astronaut Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Barry Wilmore) पिछले 9 महीने 14 दिन से स्पेस पर थे और अब धरती पर लौट आए हैं. दरअसल, सुनीता और विलमोर महज 8 दिनों के लिए ही नासा के मिशन पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गये थे, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी होने की वजह से ये नौ महीने बाद लौटे हैं. इस बीच अब हर ओर उनकी ही चर्चा हो रही है. सुनीता की अंतरिक्ष की कहानी रहस्यमयी दुनिया से कम रोमांचक नहीं है. ऐसे में में चर्चा होने लगी है कि क्या उनकी लाइफ पर फिल्म बनेगी. वहीं, इससे पहेल कौन-कौन सी फिल्मों में अंतरिक्ष को दिखाया गया है. चलिए जानते हैं.
क्या बनेगी सुनीता विलियम्स की बायोपिक?
सुनीता विलियम्स अब धरती पर लौट गई हैं. ऐसे में वो एक-एक करके अंतरिक्ष की 9 महीने की कहानी बताएंगी. जाहिर सी बात है कि कई अचंभित करने वाली कहानियां लोगों के सामने आने वाली हैं. ऐसे में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक दिग्गज फिल्म मेकर्स सुनीता विलियम्स पर बायोपिक बनाने का प्लान कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. लेकिन जिस तरह से अब लोग उनकी लाइफ और अंतरिक्ष में बिताएं दिनों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही उनकी बायोपिक (Sunita Williams Biopic) बन सकती है.
बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखा अंतरिक्ष
बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब तक कई ऐसे फिल्में बन चुकी हैं, जो साइंस फिक्शन हैं. इनकी कहानी में स्पेस और प्लानेट की रंगबिरंगी दुनिया को दिखाया गया है. चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं-
1. चांद पर चढ़ाई (Chand Par Chadayee)
साल 1967 में बनी चांद पर चढ़ाई में स्पेश की कहानी दिखाई गई है. हिंदी में इसे पहली साइंस फिक्शन का दर्जा हासिल है. इस फिल्म में दारा सिंह नजर आए थे.
2. रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect)
साल 2022 में रिलीज हुई रॉकेट्री: द नांबी इफ़ेक्ट, एक भारतीय जीवनी पर आधारित ड्रामा फ़िल्म है, जिसे आर. माधवन ने लिखा, निर्मित और निर्देशित किया है. यह फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन पर बनाई गई है. इसमें स्पेश की झलक दिखाई गई है.
3. पीके (PK)
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म पीके भी इस लिस्ट में शामिल है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक एलियन स्पेस से धरती में फंस जाता है और कैसे लोगों के बीच रहता है.
4. कोई मिल गया (Koi Mil Gaya)
साल 2003 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में भी स्पेश से जुड़ा कनेक्शन दिखाया गया है. फिल्म में एक एलियन धरती पर आ जाता है.
5. मिशन मंगल (Mission Mangal)
अक्षय कुमार और विद्या बालन की मिशन मंगल भी इस लिस्ट में शामिल है. इसरो में वैज्ञानिकों का एक ग्रुप अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में संघर्ष करते हुए कैसे मंगल ग्रह मिशन, के लिए मेहनत करते हैं,, इस फिल्म में वो दिखाया गया है.
6. जीरो (Zero)
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो में भी किंग खान को चांद की सैर कराई जाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वो स्पेश पर जाते हैं.
पहली ही फिल्म में अपनी बोल्डनेस से लोगों को बनाया दीवाना, आज इस एक्ट्रेस को पहचान नहीं पा रहे फैंस