/newsnation/media/media_files/2025/03/19/Czm9ALRuC3GDj92miVGv.jpg)
Image Source- Social Media/Instagram
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/grord3K0MCmtMZCAp9gc.jpg)
ये हसीना कोई और नहीं, साल 2005 में फिल्म आशिक बनाया आपने से चर्चा में आई तनुश्री दत्ता हैं. हसीना आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्म के टाइटल सॉन्ग में इमरान संग उनकी कैमेस्ट्री को फैंस आज तक भूल नहीं पाए हैं. एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज के लोग दीवाने हो गए थे.
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/nn2KAV0rpX194IaeFBFQ.jpg)
इससे पहले साल 2004 में तनुश्री ने 'फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स' का खिताब जीता था. इस जीत ने तनुश्री को ग्लैमर की दुनिया में पहचान मिल गई थी. एक्ट्रेस ने चॉकलेट, भागम भाग, गुड बॉय बैड बॉय, ढोल, रकीब जैसी कई फिल्में की, इसके बाद अचानक वो से गायब हो गईं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/Phe8A9ktGDxlbMOorNiA.jpg)
फिर साल 2018 में तनुश्री ने मीटू कैंपेन की शुरुआत की और इंडस्ट्री में भेदभाव का आरोप लगाया. हसीना ने नाना पाटेकर पर मीटू लगाया था कि साल 2009 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ बदतमीजी की थी.इससे हसीना काफी सुर्खियों में रही. वहीं, उनका लुक भी बदल गया था.
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/IN2AsvQdGupBoCcg9FUI.jpg)
तनुश्री ने बताया था कि इसी घटना की वजह से उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया था. तनुश्री ऐसे में सब कुछ छोड़ छाड़ कर यूएस चली गई थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'मैं डिप्रेशन में चली गई थी तब मैंने आध्यात्म का रुख किया.'
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/MdGN2r4tFqqfoVOCeeRk.jpg)
तनुश्री ने भारत में वापस आने के बाद ही नाना पाटेकर समेत गणेश आचार्या, समी सिद्दीकी और फिल्म डायरेक्टर राकेश सारंग पर आरोप लगाए थे. इस खबर ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. इस दौरान हसीना को उनके बढ़ते वजन को लेकर खूब ट्रोल भी किया गया.
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/BYVTmLUt0OnoR6AXwzD5.jpg)
कभी अपने सिजलिंग लुक को लेकर चर्चा में रहीं तनुश्री इतनी बदल गई है, कि पहली नजर में देखने पर तो लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाते. बता दें, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें पहली फिल्म में ही बोल्ड सीन्स देने का पछतावा है.